नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक’ और परिवहन केंद्र (एमएमटीएच) के गठन को मंजूरी दे दी। देश को वैश्विक मूल्य श्रृंखला में मजबूत बनाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश के कृष्णपत्तनम और कर्नाटक के तुमकरू में औद्योगिक गलियारा नेटवर्क स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी।
उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों पर 7,725 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है जबकि 2.8 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
जावड़ेकर ने कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिये शहरों में विकसित भूखंड के तत्काल आबंटन की प्रणाली के साथ इन परियोजनाओं से भारत वैश्विक मूल्य श्रृंखला व्यवस्था में एक मजबूत देश बनेगा।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर