/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Govardhan-Puja-Indian-Navy-Commanders-Conference-MP-NEET-UG-counselling-last-date-hindi-news.webp)
Latest Updates 22 October: 22 अक्टूबर, मंगलवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
गोवर्धन पूजा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/govardhan-puja-169x300.webp)
दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है, जिसे अन्नकूट भी कहा जाता है। यह प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। इस पर्व की बुनियाद भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ी है। इस दिन गोवर्धन पर्वत को प्रकृति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। इस दिन गौ पूजन का भी विशेष महत्व बताया गया है। ब्रज भूमि से शुरू हुई यह परंपरा समय के साथ पूरे भारतवर्ष में फैल गई। 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा होगी।
भारतीय नौसेना के कमांडरों का सम्मेलन शुरू होगा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/navy-300x169.webp)
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारतीय नौसेना की द्विवार्षिक कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का दूसरा संस्करण 22 से 24 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा। यह सम्मेलन नौसेना की युद्धक तैयारियों की पृष्ठभूमि के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय सेना, वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ युद्ध क्षमताओं, अंतर-संचालन क्षमता और संयुक्त अभियानों को बढ़ाने पर केंद्रित होगा। नौसेना के कैप्टन विवेक मधवाल ने बताया कि सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री और कैबिनेट सचिव नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे। उनके संबोधनों में व्यापक राष्ट्रीय हितों तथा विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण पर फोकस होगा।
MP में नीट यूजी काउंसिलिंग की आखिरी तारीख
मध्यप्रदेश में नीट यूजी काउंसिलिंग की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर, बुधवार है।
CG में GNM नर्सिंग प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग
छत्तीसगढ़ में GNM नर्सिंग प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 22 अक्टूबर, बुधवार से शुरू होगी।
विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैड का मैच
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aus-vs-eng-300x158.webp)
विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें