(रिपोर्ट- अमित सोनी)
MP PWD Minister Rakesh Singh Liquor Ban: बुधवार को मध्यप्रदेश के निर्माण मंत्री राकेश सिंह नर्मदा जयंती की तैयारी को लेकर गोरीघाट पहुंचे। इस दौरान वो जायज़ा ले रहे थे उनके साथ महापौर जगत बहादुर , नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय नगर नगर निगम के कमिशनर प्रीति यादव मौजूद थी । तभी ऐसा कुछ हो गया जिसको लेकर मंत्री जी अधिकारीयों पर जमकर भड़क गए। दरअसल एक युवक ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शिकायत की युवक ने कहा कि गौरीघाट शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है लेकिन यहीं धडल्ले से शराब बेचीं जाती है, फिर क्या था मंत्री जी अधिकारीयों बरस पड़े |
मंत्री बोले- शराब रहेगी या फिर ये लोग, एसपी तय करें
युवक की शिकायत सुनते ही ही मंत्री राकेश सिंह भड़क गए और एसपी से सीधे सवाल किया – “शराब रहेगी या फिर ये लोग, आप ही एसपी साहब तय कर लें।” इस पर एसपी संपत उपाध्याय ने तुरंत थाना प्रभारी को बुलाकर बातचीत की, लेकिन मंत्री ने स्पष्ट कहा कि उन्हें शराबबंदी को लेकर सख्त कार्रवाई चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें..MP के दमोह जिले में सनसनीखेज मामला: हैंडपंप के पानी में मिला जहर, ग्रामीणों में दहशत, ऐसे हुआ खुलासा
अगर शराबबंदी नहीं हो सकती तो पुलिसकर्मियों को हटाना होगा
मंत्री ने कहा कि वह पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं, लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर ये अवैध शराबबंदी नहीं कर सकते तो इन्हें नहीं रखना है।” उन्होंने एसपी से जल्द ही एक मीटिंग बुलाने को कहा ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
श्रद्धालयों के वाहन को रोक लेती है पुलिस
बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरी घाट से आधा किलोमीटर पहले ही पुलिस श्रद्धालुओं को रोक लेती है। इस पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि घाट पर वाहनों का आना-जाना ठीक नहीं है। इसलिए इस साल नर्मदा जंयती के समय वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मैं खुद पैदल ही आऊंगा। दिव्यांग और बुजुर्ग जो पैदल नहीं चल सकते, उनके लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
नर्मदा जयंती पर वाहन प्रतिबंधित, ई-रिक्शा की होगी व्यवस्था
मंत्री ने घाट पर वाहनों की आवाजाही पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु पैदल आएं, जिससे घाट का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें. मध्यप्रदेश ओबीसी आरक्षण: MP में OBC को 27% आरक्षण का रास्ता साफ हो गया ? जानें हाईकोर्ट में PIL खारिज होने के असल मायने
मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के संवेदनशील मसले पर फिर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की बात कह रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सरकार 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करे।पूरी खबर पढ़ें