Advertisment

Chhattisgarh News: आंगनबाड़ी की बड़ी लापरवाही और मधुमक्खियों का आतंक, हो गई ये बड़ी घटना

गौरेला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र के सामने मधुमक्खियों के झुंड ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: आंगनबाड़ी की बड़ी लापरवाही और मधुमक्खियों का आतंक, हो गई ये बड़ी घटना

गौरेला। छत्तीसगढ़ के गौरेला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र के सामने मधुमक्खियों के झुंड ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र के सामने मधुमक्खी के हमले से 5 वर्षीय छात्र ऋषभ की दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना के वक्त आंगनबाड़ी सहायिका के मौजूद होने के बावजूद छात्र को बचा नहीं पाई।

Advertisment

आगंनबाड़ी कार्यकर्ता पर लापरवाही के आरोप

बच्चे की मां दौड़कर मधुमक्खियों से बच्चे को छुड़ाकर हॉस्पिटल ले गई जहां पर इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई। परिवार वालों ने आगंनबाड़ी कार्यकर्ता पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।

कई महीनों से लगा मधुमक्खियों का छत्ता

आंगनबाड़ी के टॉयलेट में काफी बड़ा मधुमक्खियों का छत्ता मौजूद है। जिसे आंगनबाड़ी विभाग ने पूरी तरह नजरअंदाज कर रखा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने यह बताया कि मधुमक्खियों के छाते की वजह से वह पिछले कई महीनों से टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

मधुमक्खियां को हटाने के नहीं हुए प्रयास

बच्चों को लेकर तालाब जाते हैं। बावजूद इसके मधुमक्खियां को वहां से हटाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। अब एक मासूम की जान चली गई है इस लापरवाही से। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहित विभाग ने पूरी तरह मधुमक्खियों के छते की अनदेखी की है। जिसका परिणाम यह हुआ कि छोटा मधुमक्खियों यह झुंड विशाल छाते के रुप में परिवर्तित हो गया।

Advertisment

ऊपरपारा आंगनबाड़ी की घटना

बीते 9 अगस्त को दोपहर के वक्त जब 5 वर्षीय ऋषभ आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के साथ आंगनबाड़ी के सामने खेल रहा था तभी मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला कर दिया मधुमक्खी के हमले के बाद सारे बच्चे भाग गए पर ऋषभ और लक्ष्य मधुमक्खियां के हमले की वजह से आगनबाड़ी केंद्र के सामने रखे जल जीवन मिशन योजना कर अंतर्गत रखें पाइप के रोल के अंदर गिर गया।

जबकि लक्ष्य बाहर जमीन पर गिर पड़ा इस दौरान लगातार मधुमक्खियां का झुंड ऋषभ और लक्ष्य के सिर हाथ पैर में काटता रहा मधुमक्खियां के डंक से पीड़ित ऋषभ लगातार चीख पुकार करता रहा।

मां ने बचाया बच्चे को

लक्ष्य तो थोड़ी देर के बाद वहां से भाग गया पर ऋषभ की किस्मत उतनी अच्छी नही थी पर पास ही मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उन्हें बचाने का कोई भी प्रयास नहीं किया बाद में आंगनबाड़ी के सामने थोड़ी ही दूर पर मौजूद बच्चों की मां ने अपने बेटे ऋषभ की चीख पुकार सुनी तो बेटे को बचाने मां दौड़ पड़ी।

Advertisment

खुले हाथों से ही बच्चे को उठाकर भाग और अपने आंचल में मधुमक्खियां हटाकर उसे छुपा ली इस दौरान मधुमक्खियां ने उसकी मां को भी काटा पर मां बच्चे को लेकर भाग गई घायल ऋषभ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम

OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन

Advertisment

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Anganwadi Center Gorela bees Gorela Gorela News swarm of bees आंगनबाड़ी केंद्र गौरेला गौरेला न्यूज मधुमक्खियां का झुंड मधुमक्खियां गौरेला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें