Advertisment

Bird Flu Alert: गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, बाघिन 'शक्ति' की मौत के बाद मचा हड़कंप, सीएम योगी सख्त

Bird Flu Alert: गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन ‘शक्ति’ की मौत के बाद उसमें H5 एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) वायरस की पुष्टि हुई है। इस खतरनाक वायरस के सामने आने के बाद गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर और इटावा लायन सफारी को 14 से 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।

author-image
anurag dubey
Bird Flu Alert: गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, बाघिन 'शक्ति' की मौत के बाद मचा हड़कंप, सीएम योगी सख्त

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि
  • गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन ‘शक्ति’ की मौत
  • एक महीने में चार बड़ी मौतें
Advertisment

Bird Flu Alert: गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन ‘शक्ति’ की मौत के बाद उसमें H5 एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) वायरस की पुष्टि हुई है। इस खतरनाक वायरस के सामने आने के बाद गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर और इटावा लायन सफारी को 14 से 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।

जू प्रशासन अलर्ट मोड में

जू निदेशक विकास यादव ने बताया कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान की रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया है। गोरखपुर में सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग, जू का सैनिटाइजेशन और जानवरों के बाड़ों की जांच तेजी से की जा रही है। बुधवार दोपहर गुजरात से विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: UP Computer Teacher Recruitment 2025: CM योगी का बड़ा फैसला, माध्यमिक स्कूलों में 5000 कंप्यूटर शिक्षकों की होगी भर्ती

Advertisment

एक महीने में चार बड़ी मौतें

पिछले एक महीने में चिड़ियाघर में

  • 1 बाघ
  • 1 बाघिन
  • 1 तेंदुआ
  • 1 भेड़िया की मौत हो चुकी है। शुरुआती जांच में इनमें बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका जताई गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वायरस अन्य मांसाहारी प्रजातियों में भी फैल सकता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।

 CM योगी का एक्शन प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए:

  • सभी कर्मचारियों को PPE किट और जैव सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाए
  • बाड़ों का नियमित सैनिटाइजेशन और ब्लो टॉर्चिंग हो
  • पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर सख्त निगरानी
  • स्वास्थ्य विभाग से वायरस के मानव प्रभावों की समीक्षा
  • केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और अन्य विशेषज्ञ संस्थानों से समन्वय बनाकर सुझावों के अनुसार कार्रवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मृत वन्यजीवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जल्द सार्वजनिक किया जाए और चिड़ियाघर में साफ-सफाई और रोकथाम उपायों को तेज किया जाए।
Advertisment

 बाहरी जीव-जंतुओं पर रोक, कड़ी निगरानी

चिड़ियाघर प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी बाहरी जीव या पक्षी परिसर में न घुसे। सभी कर्मचारियों को जैव सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। संवेदनशील प्रजातियों को आइसोलेशन में रखा गया है। गोरखपुर चिड़ियाघर सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके हर चरण पर उन्होंने व्यक्तिगत निगरानी रखी है। ऐसे में इन घटनाओं ने प्रशासन और सरकार दोनों को चिंता में डाल दिया है।

Yogi Adityanath: लखनऊ से सीएम योगी का सख्त संदेश “हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं”- ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिखाई ताकत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत करते हुए एक कड़ा और राष्ट्रवादी संदेश दिया। उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Bird Flu Uttar Pradesh UP Lucknow bird flu symptoms bird flu outbreak Bird Flu Alert Bird flu prevention Avian influenza diet Safe poultry consumption Contaminated poultry products Bird flu safety measures Poultry-related illnesses Avian flu dietary guidelines Foods to eat foods to avoid safety precautions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें