(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव)
Gorakhpur Crime News: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में महिला ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भी जुटाए हैं. जानकारी के अनुसार महिला ( खुशबू ) की शादी 15 जुलाई 2018 में अतुल श्रीवास्तव के साथ हुई थी, पल्लवी की मौसी ने उसकी शादी अतुल से कराई थी, अतुल प्राइवेट नौकरी करता है। पल्लवी का मायका किशुनदास पट्टी कुशीनगर में है वही उसके ससुराल वाले रामगुलाम टोला, देवरिय के रहने वाले है। पल्लवी के ससुराल वाले 8 साल से किराए का मकान लेकर सूर्य विहार कॉलोनी में रहते थे।
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल
पल्लवी के घर वाले पल्लवी को फोन करते हैं पर बार-बार फोन करने के बाद भी पल्लवी का फोन नहीं उठाता है ऐसे में वह घबराने लगते हैं और पल्लवी के घर से कुछ दूर पर ही उसकी मौसी रहती थी उसके बाद घर वाले उनको फोन करते हैं और पल्लवी का फोन नहीं उठा रहा है यह बताते हुए उनका घर जाने को कहते हैं।
पल्लवी की मौसी रूपा श्रीवास्तव जब घर जाती है तो देखते हैं कि घर पर भीड़ लगी हुई है पूछने पर पता चलता है कि पल्लवी ने आत्महत्या कर ली है या बात सुनकर वह जोर-जोर से रोने लगते हैं और इस बात की जानकारी पल्लवी के घर वालों को देती हैं पल्लवी की आत्महत्या की बात सुनकर उसके घर में कोहराम मच जाता है, पल्लवी के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने की बात कह रहे है।
पल्लवी के घरवालों (मायके) का आरोप
पल्लवी के कोई बच्चे नहीं है पल्लवी के घर वालों की माने तो पल्लवी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे उसका पति भी आए दिन उसको मारता-पिटता रहता था, तंग आकर पल्लवी अपने सास ससुर से अगस्त में अलग होकर उनके पड़ोस में ही अपने पति के साथ किराए का मकान लेकर रहती थी। पर यहां भी पल्लवी का पति उसे किसी न किसी बहाने को लेकर मारता पिटता रहता था।
स्कूल में पढ़ाकर चलाती थी घर खर्च
पल्लवी अपने घर में 5 भाई बहनों में सबसे बड़ी थी, अपने ससुराल में भी वह बड़ी बहू के रूप में थी, पल्लवी एक निजी स्कूलों में पढ़ाती थी इसके बदले उसे ₹1200 महीने मिलते थे पल्लवी के भाई की माने तो उसमें से भी उसका पति अतुल श्रीवास्तव 1000 रुपए अपने पास रख लेता था, ज्यादातर घर का खर्चा पल्लवी ही संभालती थी, उसका पति अतुल स्थाई रूप से नौकरी नहीं करता था और उसे प्रताड़ित भी करता रहता था, इस बात से पल्लवी के परिवार (मायके) वाले बहुत दुखी रहते थे, वह अपने पास उसे अपने पास रहने के लिए बुलाते थे, परवाह यही कहती थी कि इससे मेरे पापा की बहुत बदनामी हो होगी, लोक लाज के डर से सारे दुःख सहकर भी वह अपने ससुराल में पति के साथ ही रहती थी।
पुलिस जांच में जुटी
पल्लवी के घर वाले पुलिस से उसके ससुराल वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रही है, पल्लवी के घर वाले उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारने पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पल्लवी के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।