/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BhHrpYxaU18KgOyConline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
हाइलाइट्स
- शहर के सबसे बड़े कैटर्स की बिल्डिंग थी
- कीमत करीब 10 से 12 करोड़ आंकी गई
- घटना में एक व्यक्ति की मौत
Gorakhpur Hotel Fire Accident: रविवार सुबह गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में स्थित 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसका गुब्बार देखकर आस- पास इलाके के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, स्थानीयों द्वारा दी गई आग की सूचना पर मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड 4 चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आग बुझाने के लगाई गई 2 टीमें
जानकारी अनुसार, घटना सुबह 5 बजे की है। मामला शहर के पॉश इलाके का है, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर दो लोग मौजूद थे। जब आग की जानकारी फैली तो वह धुएं की वजह से दो व्यक्ति भागकर बिल्डिंग के आ गए, जबकि दूसरा अंदर बाथरूम में छिप गया। जब फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग के अंदर पहुंची तो टीम को व्यक्ति मृत मिला।
#WATCH | Gorakhpur, UP: Fire breaks out at a restaurant and banquet hall in Gorakhpur early this morning. Fire tenders reached the spot and doused the flames. pic.twitter.com/zkfckNQXxU
— ANI (@ANI) November 16, 2025
12 करोड़ की बिल्डिंग खाक
स्थानीयों द्वारा दी गई सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंचीं थीं। आग बुझाने में 2 टीमें लगाई गई थीं। मगर दोनों टीमें आग बुझाने में नाकाम रही 10 से 12 करोड़ बिल्डिंग खाक हो गई। अग्निशमन की टीम को लीड कर रहे शांतनू यादव ने जानकारी देकर कहा कि जांच करने पर पता चला है कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।
यह भी पढ़ें: MP Pay Scale: छठवां और सातवां वेतनमान पा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा समयमान वेतनमान, देखें पूरी डिटेल/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BhHrpYxaU18KgOyConline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter-350x350.webp)
गोरखपुर के सबसे बड़े कैटर्स है मनोज शाही
इस चार मंजिला इमारत में चारों फ्लोर पर अलग- अलग दुकाने बनी हुई थीं। होटल मालिक का नाम मनोज शाही है। मनोज शाही गोरखपुर के बड़े कैटर्स में से एक हैं। जिस व्यक्ति की घटना में मौत हुई है उसकी पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है। वह गोंडा का निवासी है वह कीपिंग स्टाफ का काम करता था। चार मंजिला होटल में ग्राउंड फ्लोर पर मिठाई की दुकान, पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट, दूसरी मंजिल पर होटल और तीसरी पर बैंक्वेट हॉल है।
UP IPS Posting List 2025: यूपी में प्रशिक्षण पूरा कर चुके 34 पुलिस उपाधीक्षको को मिली नियमित तैनाती, देखें लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-ips-officers-regular-posting-districts-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने हाल ही में प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षकों (Probationary IPS Officers) की नियमित तैनाती का आदेश जारी किया है। कुल 34 पुलिस उपाधीक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद विभिन्न जिलों और कमिश्नरेट में नियमित नियुक्ति दी गई है। यह कदम प्रदेश में पुलिस प्रशासन को मजबूत बनाने और अधिकारियों के करियर ग्रोथ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें