Advertisment

Gorakhpur Hotel Fire Accident: गोरखपुर में 4 मंजिला होटल में भीषण आग,12 करोड़ की बिल्डिंग खाख, एक की मौत

Gorakhpur Hotel Fire Accident: आग बुझाने में 2 टीमें लगाई गई थीं। मगर दोनों टीमें आग बुझाने में नाकाम रही 10 से 12 करोड़ बिल्डिंग खाक हो गई।

author-image
anurag dubey
Gorakhpur Hotel Fire Accident: गोरखपुर में 4 मंजिला होटल में भीषण आग,12 करोड़ की बिल्डिंग खाख, एक की मौत

हाइलाइट्स

  • शहर के सबसे बड़े कैटर्स की बिल्डिंग थी
  • कीमत करीब 10 से 12 करोड़ आंकी गई
  • घटना में एक व्यक्ति की मौत
Advertisment

Gorakhpur Hotel Fire Accident: रविवार सुबह गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में स्थित 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसका गुब्बार देखकर आस- पास इलाके के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, स्थानीयों द्वारा दी गई आग की सूचना पर मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड 4 चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 
Multi-story building with beige walls and red-tiled roof partially damaged by fire showing black smoke rising from upper levels and scaffolding attached to the side with flames visible on the roof edge and debris falling

आग बुझाने के लगाई गई 2 टीमें

जानकारी अनुसार, घटना सुबह 5 बजे की है। मामला शहर के पॉश इलाके का है, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर दो लोग मौजूद थे। जब आग की जानकारी फैली तो वह धुएं की वजह से दो व्यक्ति भागकर बिल्डिंग के आ गए, जबकि दूसरा अंदर बाथरूम में छिप गया। जब फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग के अंदर पहुंची तो टीम को  व्यक्ति मृत मिला। 

— ANI (@ANI) November 16, 2025


12 करोड़ की बिल्डिंग खाक 

स्थानीयों द्वारा दी गई सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंचीं थीं। आग बुझाने में 2 टीमें लगाई गई थीं। मगर दोनों टीमें आग बुझाने में नाकाम रही 10 से 12 करोड़ बिल्डिंग खाक हो गई। अग्निशमन की टीम को लीड कर रहे शांतनू यादव ने जानकारी देकर कहा कि जांच करने पर पता चला है कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।
यह भी पढ़ें: MP Pay Scale: छठवां और सातवां वेतनमान पा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा समयमान वेतनमान, देखें पूरी डिटेल
publive-image

Advertisment

गोरखपुर के सबसे बड़े कैटर्स है मनोज शाही 

इस चार मंजिला इमारत में चारों फ्लोर पर अलग- अलग दुकाने बनी हुई थीं। होटल मालिक का नाम मनोज शाही है। मनोज शाही गोरखपुर के बड़े कैटर्स में से एक हैं। जिस व्यक्ति की घटना में मौत हुई है उसकी पहचान पुरुषोत्तम के रूप में हुई है। वह गोंडा का निवासी है  वह कीपिंग स्टाफ का काम करता था। चार मंजिला होटल में ग्राउंड फ्लोर पर मिठाई की दुकान, पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट, दूसरी मंजिल पर होटल और तीसरी पर बैंक्वेट हॉल है।

UP IPS Posting List 2025: यूपी में प्रशिक्षण पूरा कर चुके 34 पुलिस उपाधीक्षको को मिली नियमित तैनाती, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने हाल ही में प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षकों (Probationary IPS Officers) की नियमित तैनाती का आदेश जारी किया है। कुल 34 पुलिस उपाधीक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद विभिन्न जिलों और कमिश्नरेट में नियमित नियुक्ति दी गई है। यह कदम प्रदेश में पुलिस प्रशासन को मजबूत बनाने और अधिकारियों के करियर ग्रोथ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Gorakhpur Hotel Fire Gorakhpur Hotel Fire Accident Gorakhpur Hotel Fire Accident Video आग बुझाने में 2 टीमें लगाई गई थीं। मगर दोनों टीमें आग बुझाने में नाकाम रही 10 से 12 करोड़ बिल्डिंग खाक हो गई।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें