Advertisment

Gorakhpur Suicide Case: पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने लगाई फांसी, मां और बहन ने सदमे में खा लिया जहर, तीनों की मौत

Gorakhpur Suicide Case: गोरखपुर के कुचडेहरी गांव में एक 18 साल के लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद मां और छोटी बहन ने भी जहर खा लिया।

author-image
Vishalakshi Panthi
Gorakhpur Suicide Case

(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव)

Gorakhpur Suicide Case: गोरखपुर के हरपुर बुदहट के कुचडेहरी गांव में मोहित कन्नौजिया नामक (18) युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर अपनी जान ले ली। आत्महत्या का यह मंजर देख मोहित की मां और बहन ने भी जहर खा लिया जिससे उन दोनों की भी मौत हो गई।

Advertisment

आत्महत्या की यह बनी वजह

पूरा मामला गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव का है। बताया जा रहा है कि मोहित कनौजिया मंगलवार की शाम अपनी मां और बहन के साथ बाजार में दवा खरीदने के लिए अपने घर से निकला था। उसी समय किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। इससे वह बाजार से आधे रास्ते से ही वापस घर लौट आया। और अपने गमछे को फांसी का फंदा लगा कर झूल गया जिससे मोहित कनौजिया की मौत हो गई। वह मुंबई में कपड़ा प्रेस करने का काम करता था। इससे उसके परिवार का खर्चा चलता था। बताया जा रहा है कि मौत से 10 दिन पहले ही मोहित अपने घर आया था।

जब बाजार से दवा लेकर लौटी तो देखा 

बाजार से दवा लेकर जब मोहित की मां कौशल्या देवी (55) और बहन सुप्रिया (14) वापस आई तो कमरे का दरवाजा बंद मिला बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद मां और बहन जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पड़ोसी छत के रास्ते अंदर गए और खिड़की के रास्ते झांक कर देखा तो मोहित फांसी के फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया। 

आधे घंटे तक शव से लिपट के रोती रही मां और बहन

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहित के शव से लिपटकर उसकी मां और बहन चीख-चीख कर रोने लगीं। लगभग आधे घंटे तक मोहित के शव को पकड़कर लिपटी रहीं। बताया जा रहा है कि इस मंजर को जो भी देख रहा था उसकी आँखें डबडबा जा रही थीं। काफी कोशिश करने के बाद भी वह शव को छोड़ नहीं रही थीं। किसी तरीके से स्थानीय लोगों ने उन दोनों को संभाला। 

Advertisment

मां और बहन ने भी खाया जहर दोनों की मौत

इस घटना से दुखी होकर मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया ने जहर खा लिया। गांव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने मोहित की मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सुप्रिया की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ उसकी मां कौशल्या देवी का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान ही आज गुरूवार को कौशल्या देवी की भी मौत हो गई। मोहित के पिता की 10 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मोहित की एक बहन स्नेह लता है। उसकी शादी गोरखपुर में 1 साल पहले हुई थी। वहीं दूसरी बहन शशि लता की शादी 4 साल पहले बस्सी के मुंडेरवा गांव में हुई थी।

ये बताते हरिलाल की आंखों से छलक उठा आंसू

मोहित के बाबा हरिलाल (72) ने बताया कि बेटी की मौत 10 साल पहले ही हो चुकी है। मुझे नहीं पता था की ये दिन देखना पड़ेगा बेटे को पहले ही कंधा दे चुका हूं अब पोता पोती और बहू को भी कंधा देना पड़ रहा है। मोहित के बाबा हीरालाल ने कहा कि अब समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं। मुझे पता होता है कि यह दिन मुझे देखना पड़ेगा तो मैं पहले ही अपना गला घोंट लेता। हीरालाल ने अपने पोता मोहित(18) और पोती सुप्रिया (14) का जिक्र करते हुए कहा कि यह दोनों ही मेरा सहारा थे। इन्हीं को देखकर मैं जी रहा था। यह बात बताते हुए हीरालाल की आंखों से आंसू छलक उठा और वह रोते-रोते जमीन पर बैठ गए।

पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी 

एसपी नॉर्थ जितेन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हरपुर बुदहट के कुचडेहरी गांव में मोहित नाम के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके द्वारा यह कदम पारिवारिक विवाद के चलते उठाया गया था। उसकी फांसी लगाने की घटना को देखकर उसकी मां और बहन भी भवाभेस में आकर जहर खा लिया। दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां दोनों की मृत्यु हो गई है। एसपी नार्थ यह भी बताया कि आत्महत्या की वजह से इस परिवार में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। इस प्रकरण में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

Jhansi Boyfriend Marriage: प्रेमिका ने रुकवाई दूल्हे की शादी, लड़के के परिजन नहीं माने तो ले गई थाने

Jhansi Boyfriend Marriage

Jhansi Boyfriend Marriage: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी की तैयारियों के बीच अचानक दूल्हे की प्रेमिका बारात से ठीक पहले पहुंच गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

UP Crime News Gorakhpur Suicide Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें