हाइलाइट्स
- 9 जुलाई से देवघर के लिए चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन
- बढ़नी से देवघर तक रोजाना चलेगी विशेष ट्रेन सेवा
- गोरखपुर होकर गुजरेगी बाबा धाम श्रावणी मेला ट्रेन
Sawan Special Train in UP: पवित्र सावन महीने की शुरुआत से पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ी घोषणा की है। श्रद्धालुओं को लिए 9 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक बढ़नी से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के बीच बाबा धाम श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से गुजरेगी, जिससे पूर्वांचल के लाखों श्रद्धालुओं को सीधी और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।
ट्रेन में बढ़ाए गए कोच
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह विशेष ट्रेन 05028/05027 संख्या के तहत संचालित होगी। ट्रेन में 6 स्लीपर और 9 सामान्य श्रेणी के कोच सहित कुल 15 कोच होंगे, ताकि अधिकतम यात्रियों को सुविधा दी जा सके। लगभग 19 घंटे 30 मिनट की इस यात्रा के दौरान ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
ट्रेन का समय व रूट:
बढ़नी से देवघर (05028)
9 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन
शाम 5:30 बजे बढ़नी से प्रस्थान
7:50 बजे गोरखपुर आगमन, 8:00 बजे प्रस्थान
देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए
अगले दिन दोपहर 1:00 बजे देवघर पहुंचना
देवघर से बढ़नी (05027)
10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन
शाम 6:45 बजे देवघर से प्रस्थान
भागलपुर, सुल्तानगंज, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी, देवरिया होते हुए
सुबह 9:30 बजे गोरखपुर, 10 मिनट रुककर
दोपहर 12:30 बजे बढ़नी आगमन
रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल व रेलवे के सभी नियमों का पालन करें। यह विशेष सेवा सावन में देवघर जाने वाले कांवरियों की सुविधा और आस्था को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।
सावन 2025 की तिथियां:
शुभारंभ: 11 जुलाई 2025
समापन: 9 अगस्त 2025
BBD Group Benami Property: BBD ग्रुप में बड़ा घोटाला, संचालकों की करोड़ों संपत्तियां जब्त, आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई!
राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग ने बाबू बनारसी दास ग्रुप (बीबीडी) के संचालकों के खिलाफ 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ये कार्रवाई आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति निषेध इकाई ने की है। आयकर विभाग ने लगभग 100 करोड़ रुपये की 20 बेनामी संपत्तियां जब्त की हैं। पूरी खबर पड़ने के लिए क्लिक करें