रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स
- पूरे देश भर में है हाई अलर्ट घोषित
- गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला
- हर पोस्ट पर सतर्कता बरती जा रही है
Gorakhpur Nepal Border: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में है हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गोरखपुर नेपाल बॉर्डर से सटे हुए हैं। इसी को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर लोगों की संघन तलाशी ली गई। इस दौरान लोगों की गाड़ियों को भी चेक किया गया। यात्रियों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया। इस दौरान यात्रियों के सुरक्षा के प्रति उन्हें लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक भी किया गया।
1 घंटे तक चला चेकिंग अभियान
रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि किसी को कोई दिक्कत ना हो यह चेकिंग अभियान लगभग 1 घंटे तक चला। इस दरमियान भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। चेकिंग के समय पुलिस जवान मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड और अन्य अत्याधुनिक संसाधनों से लैस नज़र आए। पुलिसकर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामानों की जांच की।
संदिग्ध व्यक्ति और वास्तु की तलाश
जीआरपी क्षेत्राधिकार विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आफ के उच्च अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह भी पढ़ें: UP News: सभी पाकिस्तानियों को यूपी से किया गया बाहर, एक बचा, वो बुधवार को भेजा जाएगा, खुफिया एजेंसियों की लगातार नजर
पोस्ट पर सतर्कता बरती
रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर, ट्रेनों और रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े हुए वाहनों की भी सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति और वास्तु की तलाश की गई ताकि यात्रियों में सुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो और अपराधियों में भय व्याप्त हो। जीआरपी क्षेत्राधिकार विनोद कुमार सिंह ने यह भी बताया कि संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हम लोग के द्वारा हर पोस्ट पर सतर्कता बरती जा रही है।
UP Politics: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला कहा-हम ‘दलित-वंचितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकेंगे
अखिलेश ने कहा कि “हम दलितों, पिछड़ों और वंचितों के बीच जाएंगे और उनके हक के लिए लड़ेंगे। लोहिया वाहिनी को डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों का संगठन बताया और युवाओं को जोड़ने की बात कही। पढ़ने के लिए क्लिक करें