Advertisment

Gorakhpur News: देह व्यापार के मामले में रेशमा खान समेत 2 गिरफ्तार, भली लड़कियों को फंसाकर कराया जाता था देह व्यापार

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में  देह व्यापार के मामले में संलिप्त रेशमा खान को 1 महीने की लुका छुपी के बाद आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह देह व्यापार के मामले में आरोपित है, 3 साल पहले यह मुख्य आरोपित अनुराग ओझा की संपर्क में आई थी, यह लोग इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट से भी लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसा लेते थे।

author-image
Bansal news
Gorakhpur News: देह व्यापार के मामले में रेशमा खान समेत 2 गिरफ्तार, भली लड़कियों को फंसाकर कराया जाता था देह व्यापार

(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव)

Gorakhpur News:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में  देह व्यापार के मामले में संलिप्त रेशमा खान को 1 महीने की लुका छुपी के बाद आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह देह व्यापार के मामले में आरोपित है, 3 साल पहले यह मुख्य आरोपित अनुराग ओझा की संपर्क में आई थी, यह लोग इंस्टाग्राम और सोशल नेटवर्किंग साइट से भी लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसा लेते थे।

Advertisment
उसके बाद लड़कियों को मिलने के लिए बुलाया जाता था, रेशमा खान पार्टी करने के बहाने भोली-भाली लड़कियों को जेनिस बाटल हुक्का बार में लेकर आती थी और यही से शुरू होता था, मासूम लड़कियों को फंसा कर देह व्यापार के धंधे में धकेलना का काम। 
शातिर लड़की अलग- अलग बताती थी अपना नाम

रेशमा खान इतनी शातिर थी कि लोगों को वह अपना नाम अलग-अलग बताती थी, किसी को अपना नाम रेश्मा तो किसी को मनीषा बताती थी देह व्यापार के मामले में यह भी मुख्य आरोपित है। रेशमा खान के साथ पकड़े गए 2 अन्य आरोपित श्रेय शुक्ला और मुस्कान जेनिस बाटल हुक्का बार और रेस्टोरेंट में देह व्यापार से जुड़े ग्राहक आने पर उनका स्वागत करते थे, इसके लिए उनको अच्छे पैसे दिए जाते थे।

यह भी पढ़ें: Dharma Sansad: राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बताई वजह

Advertisment

रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में 2 जनवरी को रेशमा खान का नाम पुलिस के सामने आया था, 31 दिसंबर को किशोरी को रेशमा खान अपने साथ पार्टी करने के बहाने हुक्का बार लेकर गई थी। किशोरी के बयान के बाद मुख्य आरोपी रेशमा खान को पुलिस तलाश कर रही थी, उसके बाद से ही हुआ फरार चल रही थी कुछ दिन पहले पुलिस को उसकी लोकेशन प्रयागराज मिली थी, लेकिन उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था, किसी काम से वह गोरखपुर रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में आई हुई थी, इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। 

रेशमा खान के साथ उसके 2 अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार

रेशमा खान (22) को पुलिस ने रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि ये चिलुआताल थाना क्षेत्र के रहने वाली है। रेशमा से पूछताछ के बाद में पुलिस को 2 अन्य नाम का भी पता चला है जिसके बाद शिवपुर सहबाजगंज का रहने वाला श्रेय शुक्ला (22) व खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार ढोढरा पासी टोला मुस्कान (40) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़े: Etawah Bus Accident : महाकुंभ से लौट रही बस की ट्रक से टक्कर, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल 

Advertisment

अनुराग ओझा की पत्नी को भी बताया गुनहगार

जीनस बोतल रेस्टोरेंट के संचालक अनिरुद्ध ओझा और फ्लाइंग होटल का मालिक अनुराग सिंह के खिलाफ बेतियाहाता में रहने वाली 1 युवती ने शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, किशोरी का कहना है उसे लगभग 6 महीने पहले पैसे की जरूरत थी, इसके बाद उसके एक जानने वाले ने हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा से मिलवाया था, इसके बाद युवती को बताया गया कि उसे हफ्ते में केवल 2 दिन फ्लाई इन होटल में काम करना है, यह बात सुनकर किशोरी काम करने के लिए तैयार हो गई।

उसके बाद अनुराग सिंह और अनुरोध ओझा ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए एक रात के ₹4000 देने की बात भी करते हैं और उसे व्यापार के धंधे में धकेल देते है। युवती के मना करने पर उसे डराया और धमकाया भी जाता था, उसे अलग-अलग लोगों के पास भेजा जाता था। युवती ने बताया कि इस काम में अनिरुद्ध ओझा की पत्नी भी शामिल थी, पुलिस ने इसकी की जांच शुरू कर दी है। 10 जनवरी को पुलिस ने छापा मार कर देह व्यापार मामले में लिफ्ट अनिरुद्ध ओझा, अनुराग सिंह समेत उसके के अन्य साथी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े: UP Double Murder Case: इटावा में डबल मर्डर, पूर्व सीएमओ के बेटे ने बहन-भांजी की गोली मारकर की हत्या

Advertisment

पुलिस ने कही ये बात

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया है कि किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मामले में रेशमा खान का नाम सामने आया था, तभी से वह फरार चल रही थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, उसे अब उसके 2 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस इस मामले में गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है।

Gorakhpur news Reshma Khan Gorakhpur Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें