हाइलाइट्स
- 2 महीने की गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या
- मां मौके पर पहुंचीं और लाश देखकर बेहोश हो गईं
- पति ने पुलिस से कहा- पत्नी को मार डाला जाओ लाश उठा लो
Gorakhpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार गांव में एक पति ने अफेयर के शक में अपनी 2 महीने की गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति एक घंटे तक लाश के पास बैठा रहा और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। थानेदार से आरोपी ने कहा – “मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, लाश घर पर पड़ी है, जाकर उठा लो।” यह सुनते ही पुलिसकर्मी हैरान रह गए और तत्काल टीम मौके पर भेजी गई।
पुलिस को दी खुद हत्या की जानकारी
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला की लाश खून से लथपथ बेड पर पड़ी मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की पहचान नेहा शर्मा (26) के रूप में हुई है। बेटी की मौत की खबर सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंचीं और लाश देखकर बेहोश हो गईं।
लव मैरिज से शुरू हुई कहानी
आरोपी अंगद शर्मा ने दो साल पहले नेहा से लव मैरिज की थी। दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। इस वजह से उन्होंने मंदिर में शादी की थी और बाद में कर्नाटक चले गए। कुछ समय बाद अंगद ने नेहा को गांव लाकर अलग किराए पर कमरा दिलवाया, लेकिन फिर वह अपनी बहन के घर गीडा थाना क्षेत्र में रहने लगी और एक वाहन एजेंसी में नौकरी करने लगी।
फोन पर बात करते देखा तो भड़का शक
दो महीने पहले अंगद कर्नाटक से लौटा। एक दिन उसने नेहा को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया। पूछने पर नेहा ने बताया कि वह कंपनी के प्रोजेक्ट पर बात कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए जो धीरे-धीरे बढ़ते चले गए।
वारदात की रात हुई हत्या
3 जून की रात दोनों में फिर से झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद वे सो गए। अगली सुबह अंगद ने नेहा के सिर पर वार किया और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद वह करीब एक घंटे तक लाश के पास बैठा रहा और फिर थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
परिजनों ने लगाए अन्य लोगों पर भी आरोप
मृतका की मां सियापति ने पुलिस से बात करते हुए कहा कि अंगद के साथ-साथ सुग्रीव, त्रिलोकी, विशाल, बबलू, डबलू, राजू और हनुमान ने भी उनकी बेटी को मारा है। उन्होंने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि वे गरीब हैं, उनके पास न जमीन है और न ही घर।
पुलिस ने क्या कहा
SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर किया। पुलिस ने घटनास्थल से सारे साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और सभी एंगल्स को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
IRS Officer Amit Nigam: 5 शहरों में IRS अधिकारी की संपत्ति अटैच, 7 करोड़ की 14 बेनामी संपत्तियां मिलीं
आय से अधिक संपत्ति के मामले में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के पूर्व अपर आयुक्त अमित निगम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने लखनऊ, गाजियाबाद, हरदोई, बाराबंकी और गोवा में स्थित उनकी कुल 7 करोड़ रुपये से अधिक की 14 बेनामी संपत्तियों को अड-इंटरिम ऑर्डर के तहत अटैच करने का आदेश दिया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें