Advertisment

विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं से हो रही ठगी: एक्शन मोड में आई गोरखपुर पुलिस, जारी की 22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची

Gorakhpur Police on Fake Agents: गोरखपुर में विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले कबूतरबाजों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

author-image
Shashank Kumar
Gorakhpur Police on Fake Agents

रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर

Gorakhpur Police on Fake Agents: गोरखपुर में विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले कबूतरबाजों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ईगल ने जिले में 22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची तैयार की है, जबकि बाकी फर्जी एजेंटों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, ठगी के शिकार युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है।  

Advertisment

क्या है मामला?

पूर्वांचल के युवा विदेश में नौकरी पाने के लिए एजेंटों और प्लेसमेंट कंपनियों पर निर्भर रहते हैं। लेकिन, कई बार उन्हें फर्जी एजेंटों के जाल में फंसाकर टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया जाता है, जहां वे कई तरह की परेशानियों में फंस जाते हैं। कुछ को बंधक बना लिया जाता है, तो कुछ को साइबर फ्रॉड जैसे गैरकानूनी धंधों में जबरन धकेल दिया जाता है। ऐसी घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर ईगल सेल को पुनः सक्रिय किया गया है।  

पुलिस की कार्रवाई  

गोरखपुर पुलिस ने जिले में 22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची तैयार की है। इनके अलावा, जो भी फर्जी एजेंट विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहे हैं, उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पिछले दो साल के ठगी के मामलों की फाइलें निकालकर उनका विश्लेषण शुरू कर दिया है। जो लोग पहले भी ऐसे मामलों में जेल गए हैं और अब फिर से यही काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

गोपनीय रिपोर्ट हो रही तैयार

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि ईगल सेल एलआईयू की मदद से गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।  

Advertisment

22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची

गोरखपुर पुलिस ने जिले में 22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची जारी की है, जिनमें इन सभी लोगों का रजिस्टर्ड कार्यालय है। इनमें शामिल हैं:

  1. सरीता सिंह - रामनगर कड़जहां  
  2. अजय कुमार - अशोक गैस गोदाम के पास  
  3. ओम कुमार - जंगल चौरी  
  4. संतोष सिंह - इंजीनियरिंग कॉलेज के पास  
  5. रूपेश कुमार मिश्रा - कबीरनगर सिंघड़िया  
  6. सविता नंद सिंह - महदेवा झारखंडी  
  7. सुमित विक्रम - कौड़ीराम  
  8. धनंजय यादव - बड़हलगंज  
  9. विपुल कुमार मिश्रा - झंगहा  
  10. मंजू सिंह - सरवन नगर कूड़ाघाट  
  11. रजनीश कुमार मल्ल - कूड़ाघाट  
  12. दिग्विजय सिंह - बलदेव प्लाजा के पीछे  
  13. मनीष सिंह - सिंघड़िया मार्ग  
  14. विनोद कुमार गुप्ता - सिंदुली-बिंदुली  
  15. शबनम जाहीद अली - दिव्यनगर महादेव झारखंडी  
  16. शैलेश त्रिपाठी - मोहरीपुर विस्तार नगर  
  17. स्वयंप्रभा पांडेय - राजेंद्र नगर  
  18. दीपशिखा पांडेय - जंगल सिकरी  
  19. सूर्यपाल - सिंघड़िया कूड़ाघाट  
  20. जितेंद्र यादव - मेडिकल कॉलेज मार्ग शाहपुर पूर्वी  
  21. सविता देवी - जानकी मंदिर के पास  
  22. अमित कुमार लक्ष्मण यादव - नेवादा शाहपुर  

युवाओं को सलाह

पुलिस ने युवाओं को सलाह दी है कि विदेश जाने के लिए केवल सरकार द्वारा रजिस्टर्ड एजेंटों से ही संपर्क करें। किसी भी एजेंट का रजिस्ट्रेशन नंबर और लाइसेंस जरूर जांचें। भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.emigrate.gov.in पर किसी भी एजेंट और कंपनी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करें कि आपको वर्क वीजा मिल रहा है या टूरिस्ट वीजा। कई बार युवाओं को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया जाता है, जिसके कारण वे फंस जाते हैं।  

Advertisment

ये भी पढ़ें: RBI ने इस को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया प्रतिबंध: कस्टमर्स की बढ़ीं मुश्किलें, मची अफरातफरी, जानें क्यों लगी पाबंदी?

एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में कुल 22 रजिस्टर्ड एजेंसियां हैं और युवाओं को केवल इन्हीं के माध्यम से विदेश जाने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पहले भी ठगी के मामलों में जेल गए हैं और अब फिर से यही काम कर रहे हैं, उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।  

गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई युवाओं को फर्जी एजेंटों के चंगुल से बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे केवल रजिस्टर्ड एजेंटों से ही संपर्क करें और अपने भविष्य को सुरक्षित रखें।  

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए अर्जी लगाएं एडवोकेट जनरल, CM मोहन यादव ने दिए निर्देश

Gorakhpur fake agents Overseas job fraud Eagle Team Gorakhpur Fake visa scam Gorakhpur Registered Agents List Police action on illegal agents How to avoid job fraud Gorakhpur SP on fake agents
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें