रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
Gorakhpur: सल्फरलेस चीनी का उत्पादन करने वाली गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल आने वाले दिनों में एथेनॉल का उत्पादन भी करेगी। एथेनॉल उत्पादन के लिए पिपराइच चीनी मिल में डिस्टिलरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए गुरुवार को योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 90 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर दी है। इस डिस्टिलरी की उत्पादन क्षमता 60 किलो लीटर प्रति दिन होगी। एथेनॉल उत्पादन होने से किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान और त्वरित हो सकेगा।
1932 में शुरू हुई थी चीनी मिल
पिपराइच में 1932 में एक निजी क्षेत्र की चीनी मिल लगाई गई थी।1974 में उसका अधिग्रहण हुआ, लेकिन मिल 1999 में बंद हो गई। बंद मिलों को चलाने के लिए बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ हमेशा आवाज बुलंद करते रहे। पर तत्कालीन सरकारें इस जनसरोकारी मुद्दे पर आंख मूंदे रहीं। 2017 में सूबे की कमान संभालने के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने बंद मिल के परिसर में ही नई चीनी मिल की सौगात देकर किसानों का दिल जीत लिया।
रोज 50 हजार क्विटंल गन्ने की पेराई
17 नवंबर 2019 को उन्होंने रिकॉर्ड अवधि में मिल लगवाकर पेराई सत्र का शुभारंभ भी कर दिया। ये मिल गन्ने से चीनी बनाने के साथ ही उसके बाई प्रोडक्ट से बिजली भी पैदा करती है। सीएम योगी ने 9 दिसंबर 2020 को पिपराइच चीनी मिल में सल्फरलेस चीनी प्लांट का भी लोकार्पण कर इसे मॉडल मिल बना दिया। इस मिल की क्षमता प्रतिदिन 50 हजार क्विंटल गन्ना पेराई की है जो पुरानी चीनी मिल से 6 गुना ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़ें: बरेली में BEO का ड्राइवर घूस लेते गिरफ्तार: शिक्षक का वेतन जारी करने मांगे थे 5 हजार रुपए, ACO टीम ने की कार्रवाई
सीएम योगी पहले ही कह चुके थे डिस्टिलरी लगाने की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिपराइच चीनी मिल में डिस्टिलरी लगाने की बात पहले ही कह चुके थे। गुरुवार को प्रदेश सरकार के बजट में 60 किलो लीटर प्रति दिन की क्षमता वाले डिस्टिलरी प्लांट के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यहां गन्ने के रस से सीधे एथेनॉल बनाने वाले प्लांट की स्थापना की जा सकती है।
प्रयागराज के पहली से 8वीं तक के स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सिर्फ टीचर स्कूल आएंगे
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पहली से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास लगेंगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…