Advertisment

Gorakhpur PAC: गोरखपुर PAC वाहिनी में महिला ट्रेनी सिपाहियों के मामले में सीएम योगी ने ADG को लगाई फटकार

Gorakhpur PAC: गोरखपुर PAC में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुस्सा PAC के ADG पर फूटा। उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और नाराजगी जताई।

author-image
Rahul Garhwal
Gorakhpur PAC: गोरखपुर PAC वाहिनी में महिला ट्रेनी सिपाहियों के मामले में सीएम योगी ने ADG को लगाई फटकार

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर PAC केस
  • सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज
  • सीएम ने ADG PAC को लगाई फटकार

रिपोर्ट - आलोक राय

Gorakhpur PAC: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर की PAC वाहिनी में ट्रेनी महिला सिपाहियों के केस में ADG PAC को कड़ी फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि जब बजट समय से दिया गया था, तो उसका उपयोग समय पर क्यों नहीं हुआ।

Advertisment

'लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PAC मुख्यालय की कार्यशैली पर भी गहरी नाराजगी जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में जाकर हालात की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी साफ कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CM योगी ने पूछा- ADG PAC खुद मौके पर क्यों नहीं पहुंचे ?

PAC वाहिनी में महिला आरक्षियों के रहने, खाने और सुविधाओं की भारी कमी को लेकर जब शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचीं, तो उन्होंने इस पर सख्त रुख अपनाया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में ADG PAC को खुद मौके पर जाना चाहिए था। बैठकों में आंकड़े बताने से हालात नहीं बदलेंगे। मुख्यमंत्री के सख्त तेवरों के बाद PAC की कार्यशैली और जवाबदेही को लेकर पूरे महकमे में हड़कंप है।

[caption id="attachment_865494" align="alignnone" width="857"]pac gorakhpur ट्रेनी महिला सिपाहियों ने किया था प्रदर्शन[/caption]

Advertisment

वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में उतरने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब केवल फाइलों और रिपोर्टों के भरोसे काम नहीं चलेगा। वरिष्ठ अधिकारी खुद फील्ड में जाएं, जमीनी हालात की समीक्षा करें और जिम्मेदारी तय करें।

PAC मुख्यालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PAC मुख्यालय की लचर निगरानी और सुस्त रवैये को आड़े हाथों लेते हुए तंत्र में सुधार की जरूरत को दोहराया। ये भी साफ कहा कि महिला सिपाहियों के साथ किसी भी प्रकार की असंवेदनशीलता को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

सीएम योगी का अफसरों को सख्त निर्देश, बेमतलब हुई कटौती को नपेंगे अफसर, होगी सख्त कार्रवाई

CM Yogi Adityanath:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार दोपहर ऊर्जा विभाग के अफसरों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में न तो पैसे की कमी है, न बिजली की और न ही संसाधनों की। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि अनावश्यक बिजली कटौती बिल्कुल न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Gorakhpur PAC Gorakhpur PAC CM Yogi Adityanath Gorakhpur PAC case CM Yogi Adityanath reprimands ADG PAC CM Yogi Adityanath displeasure Gorakhpur PAC case trainee female constable
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें