रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
Gorakhpur Corruption News: गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम ने नलकूप विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ऋषि नंदन गौड़, जो नलकूप विभाग में बाबू के पद पर तैनात हैं, उसने एक रिटायर्ड कर्मचारी इंद्रेश सिंह से ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए 5000 रूपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने ऋषि नंदन गौड़ को चाय की दुकान पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत की मांग और शिकायत
बता दें, इंद्रेश सिंह खजनी के तितरिया गांव के रहने वाले थे, वह सिंचाई विभाग में हेल्पर थे और 31 दिसंबर 2024 को नलकूप विभाग से रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्हें ग्रेच्युटी का भुगतान मिलना था। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बाबू ऋषि नंदन गौड़ ने उन्हें कई बार ऑफिस का चक्कर लगवाया और अंत में 5000 रूपये की रिश्वत मांगी। इंद्रेश सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग में दर्ज कराई।
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
शिकायत (Gorakhpur Corruption News) मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने ऋषि नंदन गौड़ को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। इंद्रेश सिंह को निर्देश दिया गया कि वह ऋषि नंदन गौड़ को नलकूप विभाग के XEN कार्यालय के पास स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाएं। जब ऋषि नंदन गौड़ ने 5000 रूपये की रिश्वत ली, तो एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तारी और जांच
ऋषि नंद गौड़ को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम ने उन्हें कैंट थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी बाबू को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Union Carbide Waste: MP हाई कोर्ट ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के दिए निर्देश, 27 फरवरी से ट्रायल रन