/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IC8AsuLk-बड़ी-खबर-17.webp)
हाइलाइट्स
- गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या
- SP घायल, बवाल-आगजनी
- योगी बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
Gorakhpur NEET Aspirant Murder Protest: गोरखपुर (Gorakhpur) के मऊआचापी गांव में सोमवार देर रात 10-12 पशु तस्कर दो पिकअप गाड़ियों से पहुंचे। उनका मकसद इलाके में लूट और चोरी करना था। गांव के एंट्री पॉइंट पर स्थित दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान को उन्होंने निशाना बनाया।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/16/long1-2_1758000252.gif)
जानकारी के मुताबिक, तस्कर दुकान का शटर तोड़ने लगे, तभी ऊपर सो रहे छात्र ने आवाज सुन ली और परिवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही दुर्गेश के बेटे दीपक और कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर तस्कर भागने लगे, लेकिन इसी बीच उनका सामना ग्रामीणों से हो गया। तस्करों ने गोलियां चलाईं और दीपक को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। वहीं, ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसकी गाड़ी फूंक दी। भीड़ ने उसे अधमरा कर दिया।
4 किमी दूर मिला छात्र का शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पकड़े गए तस्कर को बचाने की कोशिश की। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में भिड़ंत हो गई। पथराव और हाथापाई में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी घायल हो गए। पुलिस ने घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, जिस दिशा में तस्कर भागे थे, वहां पुलिस ने तलाश शुरू की। लगभग 4 किमी दूर उन्हें दीपक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। उसका सिर बुरी तरह कुचला गया था। शव मिलने की खबर मंगलवार सुबह फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया।
#WATCH गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया, "पिपराइच थाना क्षेत्र में सुबह 3 बजे एक गांव में पशु तस्कर 2 गाड़ियों में आए थे जिनमें से एक गाड़ी गांव में फंस गई थी जिससे तस्कर भाग निकले। दूसरी गाड़ी का गांव के एक युवक के द्वारा पीछा किया गया। युवक के सिर… pic.twitter.com/kmwPDEMkLc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
यह भी पढ़ें: Lucknow Online Game: 13 साल का बेटा ऑनलाइन गेमिंग में हार गया 14 लाख, पिता ने खेत बेच के घर बनाने के लिए रखे थे
सड़क जाम और हिंसक प्रदर्शन
गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पथराव कर दिया। हालात काबू से बाहर हो गए और पुलिस को भारी फोर्स बुलानी पड़ी। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तक पहुंचा। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और तुरंत मौके पर पहुंचने का आदेश दिया। DIG शिवसिंपी चनप्पा और SSP राजकरण नय्यर घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया जिसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।
Siddharth Nagar BJP District Vice President: जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि पार्टी से बाहर, VIDEO हो गया था वायरल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KrHyAgfD-बड़ी-खबर-16.webp)
SiddharthNagar BJP District Vice President: यूपी के सिद्धार्थनगर में BJP जिला अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गौरी शंकर अग्रहरि पर पार्टी की मर्यादा और खराब आचरण रखने को लेकर कार्रवाई की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें