रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स
- गोरखपुर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
- PWD मुख्य अभियंता का कार्यालय सील
- 3 करोड़ था बकाया, एक दिन की मिली मोहलत
Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निगम बड़ी कार्रवाई आज देखने को मिली है, नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय को सील कर दिया है। गोरखपुर नगर निगम की प्रवर्तन टीम के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे नगर निगम के कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गोरखपुर के सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के मुख्य अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता का दफ्तर सील कर दिया।
कार्यालय के प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया
नगर निगम का कहना है कि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के तमाम कार्यालय के प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया है,जो लगभग 3 करोड रुपए हैं। बार-बार रिमाइंड करने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और अधिकारियों ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया इसके बाद मजबूर होकर गोरखपुर नगर निगम के कर अधीक्षक के नेतृत्व में इस कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की है। मुख्य अभियंता की गुहार पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने 1 दिन की मोहलत देते हुए मुख्य अभियंता के दफ्तर का सील खुलवा दिया है।
यह भी पढ़ें: Bsp Mla Umeshankar Singh: बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजलेंस जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति का है मामला
दफ्तर खाली करवाकर उसे सील कर दिया
सूचना मिलने पर कुछ देर बाद मुख्य अभियंता राकेश वर्मा मौके पर पहुंचे और एमकेएनए विनय राय से बातचीत की। इससे पहले, निगम की टीम ने दफ्तर खाली करवाकर उसे सील कर दिया था। बाद में, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर दफ्तर खोल दिया गया।
1 दिन की मिली मोहलत
इसके साथ ही, चेतावनी दी गई कि यदि सोमवार तक बकाया जमा नहीं किया गया, तो दफ्तर को दोबारा सील कर दिया जाएगा। लेकिन मुख्य अभियंता की गुहार पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने 1 दिन की मोहलत देते हुए मुख्य अभियंता के दफ्तर का सील खुलवा दिया है।