Advertisment

Gorakhpur Modi Rally: पूर्वांचल पहुंचे मोदी, 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Gorakhpur Modi Rally: पूर्वांचल पहुंचे मोदी, 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण Gorakhpur Modi Rally: Modi reached Purvanchal, inaugurated projects worth Rs 10 thousand crore

author-image
Bansal News
Gorakhpur Modi Rally: पूर्वांचल पहुंचे मोदी, 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए एम्स, खाद कारखाने और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में गोरखपुर में निर्मित हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के खाद कारखाने का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने एम्स और बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मौजूद थे।

Advertisment

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 600 एकड़ क्षेत्र में बनाए गए खाद कारखाने का निर्माण 8603 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। विगत 31 वर्षों से बंद पड़े इस कारखाने के प्रारंभ होने से सालाना 12.7 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन होगा और इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में 112 एकड़ क्षेत्र में 1011 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एम्स की आधारशिला वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। यह एम्स उत्तर प्रदेश तथा बिहार के साथ-साथ नेपाल को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

प्रवक्ता के मुताबिक, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में स्थित आईसीएमआर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर में विषाणु जनित बीमारियों पर शोध के साथ ही प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।

Advertisment

AIIMS pm narendra modi Uttar Pradesh narendra modi Assembly election yogi adityanath cm yogi adityanath Gorakhpur news Gorakhpur aiims gorakhpur gorakhpur aiims gorakhpur aiims news modi in gorakhpur AIIMS Gorakhpur inauguration fertiliser plant Gorakhpur Modi Rally gorakhpur pin code gorakhpur weather' icmr gorakhpur icmr up khad karkhana gorakhpur Live Updates PM Narendra modi in gorakhpur modi gorakhpur visit multiple projects in UP multiple projects inauguration Narendra Modi in gorakhpur PM Modi in Gorakhpur PM Narendra modi in gorakhpur PM Narendra Modi to visit Gorakhpur Prime Minister narendra Modi in Uttar Pradesh Prime Minister narendra Modi updates rmrc assembly election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें