Advertisment

Gorakhpur Masjid: गोरखपुर में 15 दिन के अल्टीमेटम के बाद मस्जिद तोड़ने का काम शुरू, नोटिस मिलने के बाद हरकत में आई कमेटी

author-image
Bansal news
Gorakhpur Masjid: गोरखपुर में 15 दिन के अल्टीमेटम के बाद मस्जिद तोड़ने का काम शुरू, नोटिस मिलने के बाद हरकत में आई कमेटी

(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव- गोरखपुर)

Gorakhpur Masjid: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित 4  मंजिला मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। इस संबंध में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने मस्जिद के दो फ्लोर को अवैध बताकर इसको गिराने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। जो  पिछले महीने 28 फरवरी को पूरा हो गया।

Advertisment
नोटिस मिलने के बाद हरकत में आई कमेटी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) का नोटिस में मिलने के बाद मस्जिद हरकत में आ गई और मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने सुबह 10 बजे 15 मजदूरों को लगाकर दो फ्लोर गिराने का काम अपने स्तर पर शुरू कर दिया।

क्या था (GDA) के नोटिस में 

गौरतलब है कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के नोटिस में कहा गया है कि अगर कमेटी मस्जिद खुद नहीं तोड़ती है तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास कराए मस्जिद के निर्माण पर आपत्ति जताई है। मस्जिद घोष कंपनी चौराहे के पास बनी है।

यह भी पढ़ें: Awanish Awasthi: कौन है सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जिनका चौथी बार बढ़ाया गया कार्यकाल, जानिए योगी से उनका संबंध

Advertisment
मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से GDA के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी 

इस मामले ने शहर में तनाव पैदा कर दिया है, और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से GDA के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी, जबकि GDA का कहना है कि यह कदम कानूनी प्रक्रिया के तहत उठाया गया है।

 धार्मिक संगठनों ने इस मामले में संवेदनशीलता बरतने की अपील

स्थानीय निवासियों और धार्मिक संगठनों ने इस मामले में संवेदनशीलता बरतने की अपील की है। अब यह देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है और इसका शहर के सामाजिक ताने-बाने पर क्या प्रभाव पड़ता है।

बिना स्वीकृत मानचित्र के इस मस्जिद का हुआ है निर्माण

गोरखपुर के घोष कंपनी चौराहे के पास नगर निगम की 47 डिसमिल भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। बीते 7 माह पहले नगर निगम टीम ने बोलडोजर के माध्यम से इस पूरे अवैध कब्जे को खाली कराया था। अब यह जल्द ही मल्टीलेबल काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। लेकिन इसी जमीन के 520 स्क्वायर फीट में तीन मंजिला मस्जिद का निर्माण हुआ है। आपको बता दे की बिना स्वीकृत मानचित्र यहा तीन मंजिला मस्जिद का निर्माण हुआ है।जिसको गिराने के लिए जीडीए द्वारा एक नोटिस जारी किया था।

Advertisment

15 फरवरी को मस्जिद के दिवंगत मुतवल्ली के बेटे शुऐब अहमद को नोटिस देकर 15 दिन में खुद ही निर्माण हटाने को कहा गया था.और कहा गया था कि अगर ये खुद से निर्माण को नहीं हटाएंगे तो जीडीए खुद इसे ध्वस्त कराएगा.और इसका खर्च इसके निर्माणकर्ता से वसूलेगा।

यह भी पढ़ें: UP Teacher: विधान परिषद में शिक्षक तबादले के मामले ने पकड़ा तूल, 88 आवेदन, ट्रांसफर सिर्फ चार, सरकार ने ऐसे दिया जवाब

आदेश के खिलाफ कमिश्नर कोर्ट में अपील

सूत्रों की माने तो निर्माण के दौरान ही जीने ने जब मानचित्र दिखाने को कहा था तो निर्माण करता इसे प्रस्तुत नहीं कर सके. जिसके बाद तीन बार नोटिस भी जारी कर सनी का मौका दिया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद डा प्रशासन ने 15 दिन में खुद दोस्त करने का निर्देश दिया था. वही मस्जिद के मुतवल्ली ने जीडीए के आदेश के खिलाफ कमिश्नर कोर्ट में अपील की है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें