(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव)
Gorakhpur News: गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में बीते दिनों एक आभूषण कारोबारी के साथ मारपीट कर जेवर लूट लिए थे। अब 20 फरवरी को गोरखपुर की पुलिस ने इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने लाखों के जेवरात बरामद किए हैं।
लाखों के जेवरात लूटे
यह मामला गोरखपुर के चूरिया पुल के पास का है। जहां एक आभूषण कारोबारी राजेंद्र वर्मा फरेंदा महराजगंज क्षेत्र के बरातगाढ़ा स्थित अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जेवर लूट लिए।
दस दिन बाद आरोपी जेवरात संग गिरफ्तार
एसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्पियरगंज थाने पर 10 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने राजेंद्र वर्मा को रास्ते में रोककर मारपीट करते हुए दो पहिया वाहन, आभूषण, मोबाइल और नगद रुपये लूट लिए थे। इस मामले में संतोष मौर्या पुत्र रामनवमी निवासी करीमनगर टोला कोइरीपुरवा, श्याम लाल गौड़ पुत्र बजरंगी निवासी करीमनगर टोला कोइरीपुरवा, संदीप साहनी पुत्र कोइल साहनी निवासी करीमनगर टोला करमहिया, मुलायम साहनी पुत्र झिनक निवासी करीमनगर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर, मंजीत निषाद पुत्र दुन्ने निषाद निवासी सुचितपुर बधौना टोला बारीकोन, अमरनाथ विश्वकर्मा पुत्र रामदवन निवासी सुचितपुर बघौना टोला बनकटवा, आलोक पासवान पुत्र शेषनाथ निवासी बड़हरा लाला थाना पनियरा महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैंपियरगंज पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी जितेंद्र ने बताया कैंपियरगंज थानेदार राकेश सिंह ने अपनी टीम के साथ लुटे गए जेवरात और उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपी फिलहाल फरार हैं। वहीं दो आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Gorakhpur Crime News: घर में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, पारिवारिक कलह में आत्महत्या की आशंका