रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 102 .71 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम योगी ने खोराबार में बने प्रदेश के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया।
विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
गोरखपुर नगर निगम की तरफ से खोराबार में प्रस्तावित मेडिसिटी प्रोजेक्ट स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 76.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और 26.31 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता पर आधारित कॉमिक्स पुस्तक का विमोचन किया।
विकास कार्य
लोकार्पण की परियोजनाओं में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने कल्याण मंडपम के अलावा 4.55 करोड़ रुपये की लागत से बने गैस आधारित पशु शवदाह गृह, महादेवपुरम से रामगढ़ताल में फेज 2 पम्पिंग स्टेशन, 2.46 करोड़ रुपये से नाला निर्माण कार्य, एकला बांध से पशु शवदाह गृह, 68 लाख रुपये से सड़क निर्माण, महेवा मंडी कान्हा गोशाला में 97 लाख रुपये से शेड निर्माण के कार्य शामिल रहे।
इस अवसर पर सीएम योगी 12.94 करोड़ रुपये की लागत से महानगर के विभिन्न वार्डों, चिल्लूपार, बांसगांव और सहजनवा नगर पंचायत में सड़क, नाली और नाला निर्माण के कार्यों का भी लोकार्पण किया। शिलान्यास के कार्यों में वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, घंटाघर का सौंदर्यीकरण, पांच वार्डों में वार्ड ऑफिस, नगर निगम के 80 वार्डों और विभिन्न नगर पंचायतों में सड़क और नाली के निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।
कल्याण मंडपम का निर्माण
गोरखपुर में 3 अन्य कल्याण मंडपम का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे शहरी आबादी के मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार के अनुष्ठानिक और मांगलिक कार्यक्रम कराये जाने के लिए सस्ते और किफायती दरों पर उच्च कोटि की सुविधा प्राप्त होगी। इसमें एक साथ दो अनुष्ठानिक और मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2023 को गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों और अन्य आयोजनों के लिए कल्याण मंडपम बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर निगम कई स्थानों पर कल्याण मंडपम बना रहा है।
पहला कल्याण मंडपम तैयार
पहला कल्याण मंडपम खोराबार में बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर निगम के नवसृजित वार्ड खोराबार में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडपम का निर्माण कराया गया है। लगभग 11500 वर्ग फीट भूमि पर बने कल्याण मंडपम में एक बड़ा हॉल, किचन, पार्किंग की सुविधा, एक एसी मीटिंग हॉल, एक नॉन एसी मीटिंग हॉल, 7 एसी सूट्स रूम, तीन नॉन एसी रूम के साथ-साथ स्नानागार और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मची अफरा-तफरी, मुठभेड़ में दरोगा गंभीर रूप से घायल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर महानगर एवं शहर में कहीं भी कोई पशु मरा तो उसके लिए आधुनिक पशु शवदाह गृह भी बनकर तैयार हो गया है। ऐसे ही तमाम विकास की परियोजनाओं को नगर निगम गोरखपुर द्वारा आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। खासतौर पर जो महानगर के बेसहारा गोवंशों के लिए, पेयजल के लिए मलिन बस्तियों के विकास के लिए नेशनल क्लीन प्रोग्राम के तहत पशु शवदाह गृह का लोकार्पण का कार्य हुआ है। गोरखपुर की पहचान को सुरक्षित रखने के लिए घंटाघर के सुंदरीकरण करने के लिए एक करोड़ रुपए से आधुनिकरण किया जा रहा है।
Rent Agreements In UP: यूपी में अब किराए के समझौतों की भी होगी रजिस्ट्री, रजिस्टर्ड एग्रीमेंट पर लिखी शर्तें ही मान्य
Rent Agreements In UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने किराएदारों और मकान मालिकों के बीच होने वाले समझौतों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में किराए के समझौतों (रेंट एग्रीमेंट) की भी रजिस्ट्री अनिवार्य होगी। इसके साथ ही, केवल रजिस्टर्ड एग्रीमेंट पर लिखी गई शर्तें ही कानूनी रूप से मान्य होंगी। यह कदम किराएदारों और मकान मालिकों के बीच होने वाले विवादों को कम करने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…