Advertisment

Gorakhpur Train Schedule: गोरखपुर से चलने वाली इन ट्रेनों के रूट में हुआ बड़ा बदलाव, 30 जून से इस स्टेशन पर नहीं रूकेगी

Gorakhpur Train Schedule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें गोरखपुर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब थोड़ी से परेशानी बढ़ने वाली है।

author-image
anurag dubey
Gorakhpur Train Schedule: गोरखपुर से चलने वाली इन ट्रेनों के रूट में हुआ बड़ा बदलाव, 30 जून से इस स्टेशन पर नहीं रूकेगी

हाइलाइट्स 

  • तीसरी लाइन निर्माण कार्य के कारण होगी दिक्कत
  • गोरखपुर से संबंधित कई ट्रेनों के संचालन में चेंज
  • ये चेंज 30 जून से 04 जुलाई के बीच रहेगा
Advertisment

Gorakhpur Train Schedule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें गोरखपुर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब थोड़ी से परेशानी बढ़ने वाली है। क्योंकि गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन निर्माण कार्य के कारण गोरखपुर से संबंधित कई ट्रेनों के संचालन में चेंज कर दिया गया है।

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

क्रम संख्यागाड़ी संख्याट्रेन का नामतारीखप्रभावित स्टेशनअसर
115081गोरखपुर–गोमती नगर एक्सप्रेस30 जून से 04 जुलाई, 2025जरवल रोड, करैनलगंजस्टॉपेज नहीं होगा
215082गोमती नगर–गोरखपुर एक्सप्रेस30 जून से 04 जुलाई, 2025जरवल रोड, करैनलगंजस्टॉपेज नहीं होगा
315031गोरखपुर–लखनऊ जं. एक्सप्रेस30 जून से 04 जुलाई, 2025जरवल रोडस्टॉपेज नहीं होगा
415032लखनऊ जं.–गोरखपुर एक्सप्रेस30 जून से 04 जुलाई, 2025जरवल रोडस्टॉपेज नहीं होगा
511079लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस03 जुलाई, 2025जरवल रोड, करैनलगंजस्टॉपेज नहीं होगा

इसके साथ ही कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनके स्टॉपेज अस्थायी रूप से हटा दिया गया है। ये चेंज 30 जून से 04 जुलाई के बीच रहेगा। जबकि कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें, ताकि असुविधा से बच सकें। गोरखपुर स्टेशन पर हेल्पलाइन और पूछताछ केंद्रों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Advertisment

UP Transfer Cancelleled: निरस्त हुए 202 उप निबंधक-निबंधन लिपिकों के तबादले, अब नए सिरे से होगा ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 88 उप निबंधकों और 114 निबंधन लिपिकों के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद लिया गया। यह कार्रवाई स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल की ओर से स्थानांतरण प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और लेन-देन की शिकायतों के बाद की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Gorakhpur Trains Route Change Gorakhpur Junction Gonda-barabanki Section
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें