/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gorakhpur-Hatyakand-main-accused-Zuber-encounter-reward-of-one-lakh-rupees-Rampur-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
गोरखपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर
जुबेर पर था 1 लाख रुपये का इनाम
रामपुर में हुआ जुबेर का एनकाउंटर
Gorakhpur Hatyakand Zuber Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोरखपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुबेर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। आरोपी लंबे वक्त से फरार था। जुबेर के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने रामपुर की मुठभेड़ में जुबेर का एनकाउंटर किया।
जुबेर पर दर्ज थे कई आपराधिक मामले
आरोपी जुबेर कई आपराधिक मामलों में शामिल था और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थी। जुबेर के खिलाफ कई हत्या और लूट जैसे संगीन मामले दर्ज थे, जिनमें गोरखपुर हत्याकांड प्रमुख है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए कार्रवाई की। जुबेर को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उसने जवाबी हमला किया। इसके बाद वो एनकाउंटर में मारा गया।
[caption id="attachment_903075" align="alignnone" width="485"]
जुबेर के पास से हथियार बरामद[/caption]
जुबेर के पास से हथियार और आपराधिक डॉक्यूमेंट्स बरामद
पुलिस का कहना है कि जुबेर के एनकाउंटर से गोरखपुर और आसपास के इलाकों में अपराधियों को एक संदेश जाएगा। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के पास से हथियार और आपराधिक डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।
[caption id="attachment_903076" align="alignnone" width="488"]
आरोपी जुबेर के पास से हथियार बरामद[/caption]
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
यूपी पुलिस ने जुबेर के एनकाउंटर के साथ ही अब तक कुल 249 अपराधियों को एनकाउंटर में मारा है। ये आंकड़ा 20 मार्च 2017 से 26 सितंबर 2025 तक का है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का संदेश गया है।
ये खबर भी पढ़ें:शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय ने दिया इस्तीफा, खिंचेगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया !
क्या है गोरखपुर हत्याकांड ?
गोरखपुर में 15-16 सितंबर की रात महुआचाफी गांव में पशु तस्करों की 3 गाड़ियां पहुंचीं और मवेशियों को खोलने लगीं। आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए। इसी बीच NEET की तैयारी कर रहा 19 साल का दीपक भी पहुंचा। ग्रामीणों और पशु तस्करों के बीच पथराव हुआ जिसमें दीपक तस्करों के चंगुल में आ गया। कुछ ही देर बाद उसकी लाश सरैया गांव से मिली। घटना के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा था। एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ था।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में 22 प्रस्ताव पास: धान की MSP 2 हजार 369 रुपये क्विंटल तय, जानें और क्या हुए फैसले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Cabinet-Meeting-2025-Yogi-Adityanath-Export-Policy-sambhal-commission-report-ancestral-property-registry-fees-hindi-news-zxc.webp)
UP Cabinet Meeting Decisions: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक में 22 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। इन फैसलों से प्रदेश के औद्योगिक विकास, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और जनकल्याण योजनाओं को नई गति मिलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें