रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव,गोरखपुर
हाइलाइट्स
- ‘गूगल मैप’ ने फिर दिया धोखा
- सही लोकेशन पर भेजने की बजाए भेजा रेलवे ट्रैक पर
- समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना को टाल गई
Gorakhpur Google Map Error: गोरखपुर में एक ऐसा वाकया हुआ,जिसने एक बार फिर इन्टरनेट पर आंख मूंदकर भरोसा करने के खतरे को उजागर कर दिया। बिहार के गोपालपुर से एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने सहजनवा आए थे,अरविंद राय ने वापस लौटते वक्त गूगल मैप (Google Map) पर अपने गांव का लोकेशन डाला,लेकिन तकनीक की चालाकी से ज्यादा भरोसा करना उन्हें भारी पड़ गया।
यह भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में बोले पीएम मोदी-काशी मेरी और मैं काशी का, गैंग रेप घटना पर सख्त, कांप गए कमिश्नर
गौरतलब है कि उनकी कार सीधा गोरखपुर के डोमिनगढ़ क्षेत्र में ‘गोपालपुर’ की ओर मुड़ गई और रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जा पहुंची। जैसे ही कार ट्रैक पर फंसी, दूसरी ओर से एक मालगाड़ी आती दिखी। ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता ने साथ निभाया और मालगाड़ी के चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना को टाल गई।
सूचना मिलते ही RPF और GRP मौके पर पहुंच गई.अधिकारियों ने न सिर्फ कार को सीज कर लिया, बल्कि चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया यह मामला गूगल मैप (Gorakhpur Google Map Error hindi news ) की गलती से हुआ है,और अगर मालगाड़ी का ड्राइवर सतर्कता नहीं दिखाता,तो यह एक बड़ा हादसा बन सकता था. कुछ समय के लिए ट्रैक बाधित रहा, लेकिन स्थिति को संभाल लिया गया।
Kannouj News: बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही उखड़े ग्रामीण, जमकर चले लाठी डंडे, बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा
बारात फर्रुखाबाद जिले के दीना नगला गांव से कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुर्वा गांव आई थी। बारात दरवाजे तक पहुंचने वाली थी कि खुशियां मातम में बदल गई। जब बैंड पर बज रहे गाने “सुनो भौजी की बहन, कछु करो को लेकर गांव वालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल हो गया। पढ़ने के लिए क्लिक करें