
हाइलाइट्स
- 15 क्विंटल नकली मिठाई बरामद
- ड्राई फ्रूट्स के नाम पर मिलावट का जाल
- एल्यूमिनियम वर्क से सजी नकली मिठाई
Gorakhpur Fake Sweets: दिवाली से पहले जब बाजारों में मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की मांग बढ़ी हुई है, उसी वक्त गोरखपुर (Gorakhpur) में खाद्य विभाग (Food Department) ने बड़ा खुलासा किया है। विभाग ने दिल्ली (Delhi) से आ रहे 5 क्विंटल खराब खजूर (Spoiled Dates) और 15 क्विंटल मिलावटी मिठाई (Adulterated Sweets) बरामद की है। शुक्रवार को सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) डॉ. सुधीर कुमार सिंह (Dr. Sudhir Kumar Singh) की अगुवाई में नौसड़ चौक (Nausad Chowk) पर छापा मारा गया। टीम ने एक निजी बस में रखे 50 डिब्बों में भरे खजूर को पकड़ा। प्रत्येक डिब्बे में लगभग 10 किलो खजूर थे, जिन पर न तो पैकिंग डेट (Packing Date) थी और न ही एक्सपायरी डेट (Expiry Date)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ezgif.com-optimize-169x300.gif)
ड्राई फ्रूट्स के नाम पर मिलावट का जाल
जांच में सामने आया कि बाजार में नकली खजूर (Fake Dates) बेचने का धंधा जोरों पर है। कुछ फैक्ट्रियों में छुहारे (Dried Dates) को गर्म पानी में पकाकर, उसमें सैकरीन (Saccharin) और शुगर (Sugar) मिलाकर असली खजूर जैसा दिखाया जा रहा है। इन नकली खजूरों पर ‘UAE Product (UAE Product)’ लिखा गया था, लेकिन किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या FSSAI नंबर (FSSAI Number) नहीं था। खाद्य विभाग ने इन सभी डिब्बों को सीज (Seized) कर व्यापारी राजू सोनकर (Raju Sonkar) के पास रखवाया है और निर्देश दिया है कि जांच पूरी होने तक इसकी बिक्री नहीं की जाएगी।
एल्यूमिनियम वर्क से सजी नकली मिठाई
इसी दौरान लखनऊ (Lucknow) से आ रहे एक ब्रेड वाहन (Bread Van) में छिपाकर रखी गई 15 क्विंटल मिठाई (15 Quintal Fake Sweets) भी पकड़ी गई। इन मिठाइयों पर चांदी की जगह एल्यूमिनियम वर्क (Aluminium Foil) लगाया गया था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मिठाई को नष्ट (Destroy) किया जा रहा है और संबंधित व्यापारियों के फूड लाइसेंस (Food License) की जांच चल रही है। सभी से वैधानिक दस्तावेज मांगे गए हैं और बिना लाइसेंस वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
त्योहारों से पहले सख्ती का आदेश
त्योहारों के मौसम को देखते हुए शासन ने पूरे प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अभियान (Food Safety Campaign) तेज करने के निर्देश दिए हैं। विभाग लगातार बाजारों में मिठाइयों, दूध उत्पादों और ड्राई फ्रूट्स की जांच कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक कई दुकानों से बिना FSSAI नंबर (FSSAI Number) वाले उत्पाद मिले हैं। विभाग का कहना है कि अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खाद्य विभाग ने जनता से अपील की है कि मिठाई और ड्राई फ्रूट खरीदते समय पैकेजिंग (Packaging), FSSAI नंबर, और एक्सपायरी डेट अवश्य जांचें। त्योहारों के मौके पर सस्ती मिठाइयों से परहेज करें क्योंकि यही सस्तापन सेहत के लिए महंगा साबित हो सकता है।
CM योगी ने खातों में भेजी 297 करोड़ की छात्रवृत्ति: बोले- पहले की सरकारों ने प्रदेश के छात्रों के साथ भेदभाव किया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ezgif.com-optimize-3.gif)
Scholarship DBT UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक विशेष समारोह में, मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत करीब 5 लाख छात्र-छात्राओं के खातों में ₹297 करोड़ की भारी-भरकम छात्रवृत्ति राशि सीधे ट्रांसफर की। यह पूरी प्रक्रिया ‘डीबीटी’ यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (सीधा लाभ हस्तांतरण) के जरिए पूरी की गई, जिससे छात्रों को बिना किसी बिचौलिए या देरी के उनका हक सीधे मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें