/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-31.webp)
हाइलाइट्स
- गोरखपुर डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू
- 30 सितंबर तक 138 ट्रेन प्रभावित 75 ट्रेनें रद्द
- गोरखधाम- अमरनाथ समेत 138 ट्रेनें होंगी प्रभावित
Gorakhpur Train Update: पूर्वोत्तर रेलवे यानी गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग शुरू होने से 138 ट्रेने प्रभावित रहेंगी। जिसमें से करीब 75 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं 24 गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है। रेलवे ने ट्रेनों की संशोधित सूची जारी कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/31052025/31_05_2025-30gkc_83_30052025_496.webp)
गोरखधाम, अमरनाथ समेत 75 ट्रेनें रद्द
जानकारी के मुताबिक, तीसरी लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा। पंकज कुमार सिंह सीपीआरओ के मुताबिक, 75 ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसमें गोमतीनगर-गोरखपुर, गोड्डा-गोमतीनगर, अमरनाथ एक्सप्रेस, गोरखपुर-मुंबई, गोरखधाम एक्सप्रेस, राप्तीगंगा एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी, गोरखपुर -पनवेल, कटिहार- नई दिल्ली, गोरखपुर-यशवंतपुर, छपरा-एलटीटी, गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर -लखनऊ, बरौनी-लखनऊ, आनंदविहार-रक्सौल, आनंदविहार-सहरसा, छपरा-अमृतसर ट्रेनें प्रमुख रूप से निरस्त रहेंगी।
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
गुवाहाटी–जम्मूतवी, दरभंगा–नई दिल्ली, बरौनी–नई दिल्ली, सहरसा–नई दिल्ली, जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस, कटिहार–अमृतसर, चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ और दरभंगा–जालंधर सिटी ट्रेनों का संचालन अब बदले हुए रूट से किया जाएगा।

पीलीभीत एक्सप्रेस अब गोमतीनगर तक
15010 पीलीभीत–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 से 28 सितंबर तक सिर्फ गोमतीनगर तक ही चलेगी। इसी तरह, वापसी में 15009 गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस 22 से 27 सितंबर तक गोमतीनगर से ही रवाना होगी।
गोरखपुर की कुछ ट्रेनें गोमतीनगर तक सीमित
- 12512 बेंगलुरु–गोरखपुर एक्सप्रेस 21, 23 और 24 सितंबर को केवल गोमतीनगर तक ही पहुंचेगी।
- 12592 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 22 सितंबर को गोमतीनगर से चलेगी।
- 12589 गोरखपुर–चरलापल्ली एक्सप्रेस भी गोमतीनगर तक ही आएगी।
- 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 27 सितंबर को गोमतीनगर से चलेगी।
- ऐशबाग–गोरखपुर (15070/69) और गोरखपुर–अहमदाबाद (19489/90) ट्रेनों का संचालन तय समय में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
Latest Updates: पीएम मोदी का गुजरात दौरा, अशोकनगर जाएंगे सीएम मोहन यादव, CG में सफाईकर्मियों का विरोध प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-Gujarat-visit-CM-Mohan-Ashoknagar-visit-protest-by-school-sanitation-workers-in-cg-hindi-news-20-september.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। उनके गुजरात दौरे की शुरुआत भावनगर से होगी। यहां वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा होगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई समझौते भी होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें