रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
Gorakhpur: हर किसी की चाह है कि वो भी 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाए। ऐसे में गोरखपुर जिला कारागार में बंद कैदियों की भी इच्छा थी कि वे भी गंगाजल से स्नान करें। कैदियों की आस्था को देखते हुए जेल प्रशासन ने संगम तट से पवित्र गंगाजल लाने के लिए 2 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा था। वे संगम से गंगाजल लेकर लौटे हैं।
कैदियों की धार्मिक भावना का सम्मान
गोरखपुर जिला कारागार में बंद ज्यादातर कैदियों ने महाकुंभ के अवसर पर संगम तट से पवित्र गंगाजल प्राप्त करने की इच्छा जताई थी। वर्तमान में जिला जेल में 1911 कैदी बंद हैं। जिला कारागार प्रशासन द्वारा कैदियों की इस धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए 2 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा गया, जो वहां से संगम का पावन जल लेकर लौटे हैं। उनके हाथ में गंगाजल की बोतल है जिस पर लिखा है संगम, प्रयागराज गंगा नदी का पवित्र जल। इस पहल से कैदियों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

जेल में बंद कैदी ऐसे लेंगे महाकुंभ स्नान का लाभ
वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि बंदी लोगों की भावनाओं को देखते हुए जेल प्रशासन ने स्टाफ को भेजकर संगम तट से गंगाजल को मंगवाया है। इससे जेल में बंद बंदी स्नान करेंगे और इससे उनकी धार्मिक भावनाओं की संतुष्टि होगी। वे बाहर जा नहीं सकते हैं, इसलिए उनके लिए गंगाजल मंगवाया गया है। गंगाजल मिलने की बात से कैदी भी बेहद खुश हैं, जिला कारागार में इस समय 1911 कैदी बंद हैं।
कई कैदियों ने जताई थी स्नान की इच्छा
वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि ज्यादातर कैदियों की इच्छा थी कि वे गंगाजल से स्नान करें उनकी भावनाओं को देखते हुए कल जेल स्टाफ को भेजकर गंगाजल मंगवाया गया। आज जेल स्टाफ गोरखपुर जेल में गंगाजल लेकर आ गया है।
कैदियों के नहाने के पानी की जहां से आपूर्ति होती है, उसी पानी में गंगाजल को मिलाया जाएगा। इससे सभी कैदियों तक गंगाजल का पानी पहुंच जाएगा जिससे वे स्नान करेंगे। कैदियों की मांग थी कि वे भी गंगाजल से स्नान करें। ऐसे में वे बाहर जा नहीं सकते, कैदियों की भी अपनी आस्था थी। जेल प्रशासन ने उनकी मांग को देखते हुए संगम से गंगाजल मंगवाया।
ये खबर भी पढ़ें: आधार कार्ड खो जाने पर तुरंत करें शिकायत ,जानें डुप्लीकेट आधार पाने की प्रक्रिया
धार्मिक आस्था और मानसिक शांति बनी रहे
गोरखपुर जेल प्रशासन का ये प्रयास कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे वे सजा की अवधि के दौरान धार्मिक आस्था और मानसिक शांति बनाए रख सकें।
मैनपुरी में कबाड़ की दुकान पर मिले सैकड़ों राशन कार्ड, मचा हड़कंप, ‘एक दूसरे के माथे पर खेल रहे अधिकारी’
Mainpuri News: मैनपुरी में जिला पूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान से सैकड़ों सरकारी राशन कार्ड बरामद हुए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड कबाड़ में रद्दी के भाव में बिकते दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…