Advertisment

Gorakhpur: महाकुंभ के दौरान कैदी भी गंगाजल से करेंगे स्नान, जेल प्रशासन ने की ये व्यवस्था, कैदियों के चेहरे खिले

Gorakhpur: गोरखपुर में कैदी भी गंगाजल में डुबकी लगा सकेंगे। कैदियों की आस्था को देखते हुए गोरखपुर जिला जेल प्रशासन ने संगम तट से गंगाजल मंगाया।

author-image
Rahul Garhwal
Gorakhpur District Jail Prisoners bath with Ganga water Mahakumbh

रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव

Gorakhpur: हर किसी की चाह है कि वो भी 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाए। ऐसे में गोरखपुर जिला कारागार में बंद कैदियों की भी इच्छा थी कि वे भी गंगाजल से स्नान करें। कैदियों की आस्था को देखते हुए जेल प्रशासन ने संगम तट से पवित्र गंगाजल लाने के लिए 2 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा था। वे संगम से गंगाजल लेकर लौटे हैं।

Advertisment

कैदियों की धार्मिक भावना का सम्मान

गोरखपुर जिला कारागार में बंद ज्यादातर कैदियों ने महाकुंभ के अवसर पर संगम तट से पवित्र गंगाजल प्राप्त करने की इच्छा जताई थी। वर्तमान में जिला जेल में 1911 कैदी बंद हैं। जिला कारागार प्रशासन द्वारा कैदियों की इस धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए 2 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा गया, जो वहां से संगम का पावन जल लेकर लौटे हैं। उनके हाथ में गंगाजल की बोतल है जिस पर लिखा है संगम, प्रयागराज गंगा नदी का पवित्र जल। इस पहल से कैदियों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

[caption id="attachment_761460" align="alignnone" width="622"]prisoners bath with Gangajal Gorakhpur पुलिस प्रयागराज संगम से लाई गंगाजल[/caption]

जेल में बंद कैदी ऐसे लेंगे महाकुंभ स्नान का लाभ

वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि बंदी लोगों की भावनाओं को देखते हुए जेल प्रशासन ने स्टाफ को भेजकर संगम तट से गंगाजल को मंगवाया है। इससे जेल में बंद बंदी स्नान करेंगे और इससे उनकी धार्मिक भावनाओं की संतुष्टि होगी। वे बाहर जा नहीं सकते हैं, इसलिए उनके लिए गंगाजल मंगवाया गया है। गंगाजल मिलने की बात से कैदी भी बेहद खुश हैं, जिला कारागार में इस समय 1911 कैदी बंद हैं।

Advertisment

कई कैदियों ने जताई थी स्नान की इच्छा

वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि ज्यादातर कैदियों की इच्छा थी कि वे गंगाजल से स्नान करें उनकी भावनाओं को देखते हुए कल जेल स्टाफ को भेजकर गंगाजल मंगवाया गया। आज जेल स्टाफ गोरखपुर जेल में गंगाजल लेकर आ गया है।

कैदियों के नहाने के पानी की जहां से आपूर्ति होती है, उसी पानी में गंगाजल को मिलाया जाएगा। इससे सभी कैदियों तक गंगाजल का पानी पहुंच जाएगा जिससे वे स्नान करेंगे। कैदियों की मांग थी कि वे भी गंगाजल से स्नान करें। ऐसे में वे बाहर जा नहीं सकते, कैदियों की भी अपनी आस्था थी। जेल प्रशासन ने उनकी मांग को देखते हुए संगम से गंगाजल मंगवाया।

ये खबर भी पढ़ें:आधार कार्ड खो जाने पर तुरंत करें शिकायत ,जानें डुप्लीकेट आधार पाने की प्रक्रिया

Advertisment

धार्मिक आस्था और मानसिक शांति बनी रहे

गोरखपुर जेल प्रशासन का ये प्रयास कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे वे सजा की अवधि के दौरान धार्मिक आस्था और मानसिक शांति बनाए रख सकें।

मैनपुरी में कबाड़ की दुकान पर मिले सैकड़ों राशन कार्ड, मचा हड़कंप, ‘एक दूसरे के माथे पर खेल रहे अधिकारी’

Mainpuri News: मैनपुरी में जिला पूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान से सैकड़ों सरकारी राशन कार्ड बरामद हुए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड कबाड़ में रद्दी के भाव में बिकते दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Gorakhpur Prisoners bath with Gangajal Mahakumbh Gorakhpur District Jail Gorakhpur District Jail Gangajal bath prisoners bath with Gangajal Gorakhpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें