/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GqrkwBnh-image-889x559-24.webp)
हाइलाइट्स
- EX लांस नायक ने पारिवारिक कारण ये कदम उठाया है
- गुरूवार सुबह 4. बजे की घटना बताई जा रही है।
- सुरक्षा का जिम्मा डीएसई का सौंपा जा चुका है।
Gorakhpur Airport Suicide: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एयरफोर्स की सुरक्षा में तैनात सेवानिवृत्त लांस नायक जीतेंद्र सिंह ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। इन सबके पीछे कारण बताया जा रहा है कि EX लांस नायक ने पारिवारिक कारण ये कदम उठाया है। वहीं एयरफोर्स की सुरक्षा का जिम्मा डीएसई( डिफेंस सेक्योरिटी कार्पस) के जिम्मे सौंप दिया गया है। जीतेंद्र मूल रुप से बिहार के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मामला गुरूवार 7 अगस्त सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है। आ रहे सोर्स के मुताबिक आज गुरूवार को जितेंद्र सिंह की ड्यूटी मेन गेट पर थी सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि दो घंटे की ड्यूटी और चार घंटे का विश्राम देकर 24 घंटे की ड्यूटी ये सेवा निवृत्त जवान करते हैं। इसी शिफ्ट में जीतेंद्र की ड्यूटी समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली। जीतेंद्र मूल रुप से बिहार के बताए जा रहे हैं।
गोरखपुर सिटी एसपी अभिनव त्यागी ने जानकारी देकर कहा है कि हमने सूचना पाते मौके पर घटना स्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिहार में रहने वाले उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीएससी के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की आंतरिक जांच कर रहे हैं। गोली की आवाज के बाद फौरन वहां दूसरे अफसर हरकत में गए। फौरन मेडिकल बुलाने का काम किया गया। बता दें कि जितेन्द्र सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद एयरपोर्ट पर डीएससी में सुरक्षाकर्मी के रूप में सेवा दे रहे थे। जीतेंद्र मूल रुप से बिहार के बताए जा रहे हैं। आचरण उनका बेहद शांत था, पुलिस पारिवारिक या मानसिक तनाव की दिशा में जांच कर रही है।
ED Raid On Nikant Jain: निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VyeYAGTF-image-889x559-23-750x472.webp)
ED Raid On Nikant Jain: राजधानी लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी की बड़ी हुई है। गुरूवार को निकांत जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि निकांत जैन रिश्वतखोरी के मामले में निलंबित किए गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें