Gorakhpur Accident: गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार इलाके में रविवार, 29 दिसंबर की देर शाम बिजली के हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार पिता-पुत्री और भतीजी की जलकर मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इसे लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प भी हुई। हालांकि, बाद में पुलिस शव को कब्जे में लेने में कामयाब रही।
बाइक से जाते समय गिरा करंट का तार
एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द के टोला धनहा निवासी हीरा निषाद का 25 वर्षीय बेटा शिवराज निषाद रविवार की शाम अपनी दो साल की बेटी अदिति और नौ साल की भतीजी अन्नू को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सोनबरसा बाजार के नहर पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर का जंपर टूट गया और हाईटेंशन तार उनके ऊपर गिर गया। तार में 11 केवी का करंट था।
तीनों के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीनों धू-धूकर जलने लगे। आग इतनी तेज थी कि बचाव का कोई चांस नहीं था। एक्सीडेंट होने पर लोगों ने सप्लाई कटवाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। तमाम प्रयास के बाद करीब 7 मिनट बाद सप्लाई बंद की गई। तब तक तीनों की जलकर मौत हो गई थी।
इस हादसे में शिवराज, उसकी बेटी और भतीजी अन्नू पुत्री शिवमंगल की जान चली गई।
ये भी पढ़ें: South korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में लैंडिंग के समय क्रैश हुआ प्लेन, दुर्घटना में 47 की मौत, देखें तस्वीरें
फोन करने के 7 मिनट बाद बिजली सप्लाई कटी
सोनबरसा बाजार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जल रहे दो बच्चों और शिवराज को बचाने के लिए स्थानीय लोग जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र के जिम्मेदारों को लगातार फोन करते रहे। लोगों के लगातार फोन करने के बावजूद 7 मिनट बाद लाइन कटी। लाइन कटने के बाद पास के एक दुकानदार ने फायर सिलेंडर से लगी आग को बुझाया।
इसके बाद बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्का जामकर प्रशर्दन किया।
ये भी पढ़ें: Weather Update: ठंड का कहर कहीं ज्यादा कहीं कम, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? देखें IMD का अलर्ट