(रिपोर्ट-अंकित श्रीवास्तव,गोरखपुर)
Gorakhpur Double Murder: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सटे सहजनवा में निर्मम तरीके से हत्या के मामले में खुलासा हो गया है। बता दें कि 23 जनवरी को साइकिल से अभिषेक अपने बुआ के लड़के प्रिंस के साथ घर से निकलता था, पर काफी देर हो जाने के बाद भी वह दोनों घर नहीं लौटे इसके बाद परिजनों ने पुलिस की इसकी सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को सजनवा थाना क्षेत्र के भक्सा गांव में दो मासूमों का शव मिला था, हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा डालकर गला रेत दिया गया था, जिससे कि इन दोनों बच्चो की मौत हो गई थी, इस घटना से पूरे गांव में सनसनी मच जाती है, हत्या की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची साथ में फॉरेंसिक टीम और खोजी स्वान भी मौके पर पहुंचा था।
खोजी स्वान घटनास्थल से लेकर गांव तक गया था और वहां पर मृतक बच्चे के घर से थोड़ा आगे रुक गया था। उसके बाद से पुलिस की खोज बिन और तेज हो गई पुलिस को आरोपित तक पहुंचने में 8 दिन लग गए लेकिन अब आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हालांकि हत्या में शामिल आरोपित का 1 साथी अभी भी फरार चल रहा है।
हत्या के बाद 8 टीमों का हुआ था गठन
गोरखपुर एसएसपी गौरव ग्रोवर के निर्देश के बाद आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया था,आरोपित तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में 800 मोबाइल नंबर को खगाला, घटनास्थल के पास से पुलिस को एक पर्ची भी बरामद हुई थी जिसमें फोन नंबर लिखे हुए थे, पर्ची मिलकर फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को चिन्हित किया था, जो कि पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मददगार साबित हुई।
यह भी पढ़े: Jhansi News: यूपी के झांसी में भाजपा कार्यालय पर उपद्रवियों ने किया पथराव, घटना CCTV में कैद
इस वजह से की गई थी हत्या
यह कबूल नाम है 17 साल का आरोपी 3 महीने पहले ही दुष्कर्म के आरोप में बाल सुधार गृह से छूट कर आया था, डबल मर्डर के आरोपित ने बताया कि अभिषेक उसे कुकर्मी में कहकर बुलाता था सार्वजनिक जगहों पर भी वह उसे कुकर्मी कहकर बुलाता था कई बार अभिषेक को मना किया पर वह नहीं मान रहा था, जिसकी वजह से हैं मैंने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपित ने पहले अभिषेक की गला रेट कर कर हत्या कर दिया, उसका भेद न खुल नहीं पाए जिसकी वजह से उसने अभिषेक (14) की बुआ के लड़के प्रिंस (12) की भी हत्या अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कर दी। आरोपित हत्या के बाद पहले वह अपने घर गया उसके बाद वह गुजरात और फिर दिल्ली चला गया था।
खोजी स्वान आरोपित के घर पर रुक कर भोंका था
शक के आधार पर पुलिस जब आरोपित के घर पहुंची तो वह वहां से फरार था, गांव से पता चला कि आरोपित का बड़ा भाई गुजरात रहता है, उसके बाद पुलिस टीम गुजरात भेजी गई लेकिन वहां से भी वह फरार था, पुलिस को फिर आरोपित के दिल्ली होने की सूचना मिली लेकिन वहां से भी हुआ फरार मिला। आरोपित मोबाइल का प्रयोग नहीं करता था जिसकी वजह से पुलिस को उस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
खलीलाबाद भाग गया था आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह अपने रिश्तेदार के वहां खलीलाबाद रुक गया था, रिश्तेदारों के वहां से वह भगाया गया तो उसके बाद वह दिल्ली चला गया। शनिवार को आरोपित वापस घर आ रहा था, मुखबिर की सूचना के उसे गिरफ्तार कर लिया गया।