भोपाल। आज बीजेपी के सीनियर लीडर एवं रहली विधानसभा से 9वीं बार विधायक चुने गए गोपाल भार्गव भार्गव प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली है।
इस दौरान सीएम मोहन यादव भी समारोह में मौजूद रहे। बाद में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधायकों की शपथ प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे।
कौन हैं गोपाल भार्गव ?
गोपाल भार्गव बीजेपी के सीनियर नेता हैं। वे रहली सीट से लगातार 9वीं बार विधायक बने हैं। भार्गव ने 1985 में रहली से पहला चुनाव जीता था। भार्गव शिवराज कैबिनेट में PWD मंत्री भी रहे चुके हैं।
विधानसभा का विशेष सत्र
मप्र में नई सरकार का 18 दिसंबर को होगा विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 18 से 21 दिसंबर तक विशेष सत्र का आयोजन होगा। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव शपथ दिलाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव आज सुबह 10:45 बजे राजभवन पहुंचे। यहां पर 11 बजे प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह हुए।
इसके बाद सीएम मोहन यादव 11:45 पर मंत्रालय पहुचेंगे। यहां वे दोपहर 12 बजे सभी कलेक्टर,कमिशनर्स के साथ वीसी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बैठक करेंगे।
वहीं दोपहर 12:30 बजे सीएम मोहन यादव सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाअध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1:30 बजे अपने निवास विंध्य कोठी पहुंचेगे मोहन,1:30 से सीएम का समय आरक्षित रखा गया है।
ये भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन
India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम