Advertisment

Chhattisgarh News: दुर्ग में बस्ती वालों ने गुंडे को पीट-पीटकर मार डाला, शराब पिलाकर तलवार-डंडों से किया हमला

Chhattisgarh News: दुर्ग में बस्ती वालों ने गुंडे को पीट-पीटकर मार डाला, शराब पिलाकर तलवार-डंडों से किया हमला

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बदमाश की हरकतों से परेशान लोगों ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। बताते हैं, महिलाओं समेत दो दर्जन से ज्यादा बस्ती के लोगों ने मिलकर बदमाश पर हथियारों से हमला कर दिया। उसे तब तक मारते रहे जब कि वो बेहोश नहीं हो गया। इस मामले में पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने 26 लोगों को हिरासत में लिया (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

26 लोगों को लिया हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, मारे गए आरोपी बदमाश की पहचान हथखोज बस्ती के रहने वाले सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही 26 लोगों को आरोपी मानकर हिरासत में लिया (Chhattisgarh News)  है।

publive-image

हत्या से पहले बदमाश ने प्रमोद के साथ की थी मारपीट

दरअसल, रविवार, 6 अक्टूबर शाम 5 बजे के करीब सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक बस्ती के पास ही स्थानीय निवासी प्रमोद गबेल से मिला। इसके बाद उसने प्रमोद को रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। बताते हैं प्रमोद ने पैसा ना होने की बात कही तो सुरेंद्र ने उसे बुरी तरह पीटा और भगा दिया।

थोड़ी देर बाद प्रमोद अपने साथी बहादुर और रामायण के साथ लौटा। उन्होंने सुरेंद्र से कहा, वे शराब के लिए पैसा लाए हैं। इस तरह बस्ती के लोगों से मारपीट मत किया करो। इसके बाद सुरेंद्र ने पैसों से शराब मंगाई और तीनों से कहा कि साथ में बैठकर शराब पिएंगे। इसके बाद सभी ने शिव मंदिर के पास साथ बैठकर शराब (Chhattisgarh News) पी।

Advertisment

तलवार से हमला करने पर जमकर पीटा!

शराब पीने के बाद नशे में धुत तीनों जैसे ही वहां से जाने लगे तो सुरेंद्र ने तलवार निकाली और बहादुर पर हमला कर दिया। इस पर प्रमोद ने बहादुर को धक्का दिया और भागते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। तेज आवाजें सुनकर पहले से ही घात लगाए बैठे कॉलोनी के करीब 25-30 लोग वहां पहुंच गए।

बताते हैं, इसमें करीब 10-15 महिलाएं भी थीं। सभी के हाथ में लाठी, कुल्हाड़ी, दरांती जैसे हथियार थे। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी आंख के ऊपर और तलवार सिर के पिछले हिस्से में लगी, जिससे सुरेंद्र जमीन पर गिर (Chhattisgarh News) गया।

बस्ती वालों ने प्लानिंग के तहत मार डाला

publive-image

पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र उर्फ आशिक का इतना आतंक हो गया था कि बस्ती के लोग काफी परेशान थे। प्रमोद गबेल से मारपीट के बाद ही परिवार और बस्ती वालों ने हत्या की प्लानिंग की थी। आशिक को मरा समझने के बाद बस्ती के लोगों ने खुद पुलिस को देर रात फोन करके सूचना दी (Chhattisgarh News) थी।

Advertisment

बस्ती के लोगों ने फोन करके पुलिस को सूचना दी

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सुपेला अस्पताल लेकर गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचते ही आशिक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया (Chhattisgarh News) है।

पुलिस लोगों से पूछताछ में जुटी

सीएसपी हरीश पाटिल के मुताबिक हत्या की वारदात को करीब 25-30 लोगों ने अंजाम दिया है। पुलिस 26 लोगों से पूछताछ कर रही है। इसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस उनसे ये पूछ रही है कि आखिर तलवार और कुल्हाड़ी या अन्य घातक हथियार से किसने हमला किया। इसके बाद पुलिस असली आरोपियों पर केस (Chhattisgarh News) करेगी।

ये भी पढ़ें: CG Dussehra Holiday 2024: छत्तीसगढ़ में दशहरा पर बच्चों की मौज, आज से स्कूलों में 6 से 10 दिन तक छुट्टी

Advertisment

मृतक सुरेंद्र के खिलाफ 15 मामले दर्ज

छावनी पुलिस के अनुसार मृतक सुरेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में लगभग 15 केस दर्ज हैं। उस पर शराब के लिए पैसे मांगना, रोककर अवैध वसूली करना, मारपीट करना, चाकू चला देना, चोरी करना जैसे अपराधों में मामले दर्ज (Chhattisgarh News) हैं।

 ये भी पढ़ें: CG News: दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद आरोपी से बदमाश ले रहे रंगदारी, 8 लाख की वसूली, FIR

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज durg news crime news क्राइम न्यूज दुर्ग न्यूज Goon killed in Durg Goon killed दुर्ग में गुंडे की हत्या गुंडे का मार डाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें