Google For India 2023: Google ने अपने स्मार्टफोन Pixel-8 को लेकर एक बड़ा एलान हुआ है। Google अपना Pixel-8 स्मार्टफोन भारत में तैयार करेगा। भारत में बना लेटेस्ट Pixel 8 smartphone अगले साल मार्केट में आएगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी मदद से सिर्फ 30 मिनट में ये फोन 50% तक चार्ज हो जाता है।
फिलहाल गूगल ने बताया कि अब ChromeBook के बाद पिक्सल फोन को भी भारत में ही बनाया जाएगा। यहां तक की कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 8 को भी भारत में ही तैयार किया जाएगा। बता दें कि ये डिवाइस 2024 तक तैयार होंगे। हालांकि बड़ी बात ये है कि कंपनी के कहें मुताबिक ChromeBook की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो गई है।
प्रीमियम फोन की मांग में तीसरे स्थान पर भारत
जैसा कि हम जानते कि भारत में Android यूजर्स बहुत ज्यादा है। ऐसे में गूगल ने भारत से सीख लेकर एंड्रॉइड को बेहतर बनाने की कोशिश की है। बता दें कि भारत में Pixel 8 और Pixel Watch 2 को इसके लान्च के लाथ काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इतना ही
नहीं 2022 में भारत ने 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में तीसरे स्थान पर रहा है।
भारत में होगा Chromebook का निर्माण
जैसा कि हम जानते है कि गूगल ने एचपी के साथ मिलकर एक किफायती लैपटॉप का निर्माण करने के लिए तैयार है। बता दें कि गूगल जल्द ही भारत में किफायती एचपी क्रोमबुक का निर्माण करना शुरू कर देगा। इसके अलावा ये Google डिवाइस ChromeOS ऑपरेटिंग
सिस्टम पर काम करेंगे, जो Windows और macOS पर काम करने वाले लैपटॉप से काफी सस्ते होंगे।
Google plans to manufacture Pixel smartphones in India, starting with Pixel 8, to roll out the devices in 2024 pic.twitter.com/jdqtydndJW
— ANI (@ANI) October 19, 2023
google pixel phone made in india, google make phone in india, how to buy google pixedl phone, google pixel 8 review, google pixel 8 flipkart, google pixel 8 vs 8 pro
ये भी पढ़ें:
New Governor: बदले गए दो राज्यों के गवर्नर, ओडिशा और त्रिपुरा में होंगे ये नए गर्वनर
Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां