Advertisment

Google Warns Drive Users: अगर आप भी करते हैं गूगल ड्राइव का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, जानिए क्यों

Google Warns Drive Users: अगर आप भी स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है.

author-image
Manya Jain
Google Warns Drive Users: अगर आप भी करते हैं गूगल ड्राइव का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, जानिए क्यों

Google Warns Drive Users: अगर आप भी स्टोरेज के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है. कई लोगों ने Google Drive को प्रॉब्लम रिपोर्ट की है.

Advertisment

इन लोगों का कहना है कि उन्हें अपने Google ड्राइव अकाउंट पर एक संदिग्ध फ़ाइल रिक्वेस्ट मिला है. Google ने अपने सपोर्ट प्लेटफार्म  पर इस मामले को स्वीकार किया है. साथ ही इसमें स्पैम अटैक से जुड़ा एक "जानी मानी प्रॉब्लम" बताया है,

उन्होंने यूजर्स को सलाह दी है कि वे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या इन फ़ाइलों को स्वीकृत न करें.हालांकि वे अभी भी इन्हें बिना किसी खतरे के खोल सकते हैं.

यदि फ़ाइल खोलने की नोटिफिकेशन काम नहीं करती है. गूगल का कहना है कि उन्होंने स्पैम सेंडर और फाइलों को ब्लाक कर दिया है.

Advertisment

    गूगल कर रहा है काम 

Beware a New Google Drive Scam Landing in Inboxes | WIRED

Google ने यूजर्स को Google Drive (google drive users) पर संदिग्ध लिंक को लेकर  चेतावनी जारी की है. उन्होंने लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है.

गूगल का कहना है कि वे इस स्पैम फाइल और नोटिफिकेशन को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं.

यूजर्स से सावधानी बरतने और Google ड्राइव लिंक वाले ईमेल में किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचने का रिक्वेस्ट की है.

Advertisment

     Google Drive पर खोलें लिंक  

इसके अलावा, यदि आपको Google ड्राइव (google warns users) के लिए कोई लिंक आये जिसके लिए अप्रूवल की आवश्यकता है, तो उस पर क्लिक न करें और न ही उसे स्वीकृति दें.

इसके बजाय, ईमेल को स्पैम के रूप में चिह्नित करें और प्रेषक की आईडी को ब्लॉक करने पर विचार करें.

Google अक्सर इस प्रकार की फ़ाइलों को ब्लॉक कर देता है, जिससे वे यूजर्स के लिए इनएक्सेसबल हो जाती हैं.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें