Google Wallet New Feature: दिग्गज कंपनी गूगल ने गूगल वॉलेट के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च कर दिया है। बता दें अब आप गूगल वॉलेट में अपनी आईडी को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकतें हैं।
इससे पहले गूगल ने नए फीचर के बारे में जून में ऐलान किया था। जिसके बाद अब कंपनी ने इस नए फीचर को लॉन्च कर दिया है।
इस नए फीचर से ऑफिस पर्सन्स को अपनी कैरी करने में परेशानी नहीं होगी।
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको अपना गूगल वॉलेट ऐप प्ले स्टोर से अपडेट करना पड़ेगा। इसके बाद अआप गूगल वॉलेट के नए फाइटर को इस्तेमाल कर सकेंगे।
हालाँकि ये फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी नहीं हुआ है। फिलहाल कंपनी इस फाइटर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है।
अगर आप अपने फ़ोन में गूगल वॉलेट ऐप उपडते के बाद भी इस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पा रहें हैं। तो आपको अभी 1-2 हफ्तों का इंतज़ार करना होगा।
फीचर की खासियत
कभी कभी हम ऑफिस जाने की जल्दी में अपना ऑफिस आईडी ले जाना भूल जातें हैं। ऐसे में ऑफिस में एंट्री में आपको दिक्कत होती हैं। इस स्थिति में ये गूगल वॉलेट का नया फीचर बहुत काम आएगा।
आपको बस अन्य दस्तावेजों की तरह अपनी ऑफिस आईडी को वॉलेट में स्टोर कर सकतें हैं। और कहीं भी कभी भी इस डिजिटल आईडी का उपयोग कर सकतें हैं। इतना ही नहीं आप अपनी अन्य आईडी जैसे जिम कार्ड और लाइब्रेरी कार्ड को भी स्टोर कर सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:
Chaturmass Samapti 2023: इस दिन समाप्त हो रहे हैं चातुर्मास, शुरू हो जाएंगे शुभ काम
MP Election 2023: सतना में गरजे राहुल गांधी, कहा- जाति जनगणना क्रांतिकारी कदम
Chhattisgarh News: बिलासपुर की केंद्रीय जेल से दीपावली के पहले 11 कैदी रिहा, लोक अदालत ने दिया फैसला
Delhi Odd-Even Scheme: इन 7 दिनों में नहीं लागू होगी योजना, जानें क्यों लिया फैसला
Google Wallet New Feature, Google Wallet, Google Wallet Feature 2023, Google New Feature