Advertisment

Google Trending Health Topics 2022: ऐसे कौन से है ट्रेंडिंग हेल्थ के सवाल ! जो गूगल पर सबसे ज्यादा खंगाले गए, जानिए

author-image
Bansal News
Google Trending Health Topics 2022: ऐसे कौन से है ट्रेंडिंग हेल्थ के सवाल ! जो गूगल पर सबसे ज्यादा खंगाले गए, जानिए

Google Trending Health Topics 2022: साल 2022 के अंत का जहां पर सिर्फ एक हफ्ता बचा है वहीं पर इस साल के अंत में ऐसे कई बातें या विषय सामने आए जो चर्चा में आए और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च गए। ऐसे ही हेल्थ से जुड़े टॉप ट्रेंडिंग सवालों को आज हम बताएंगे जिसे गूगल पर जमकर सर्च किया गया।

Advertisment

आइए जानते है हेल्थ के वो 5 सवाल

1- सरोगेसी क्या होती है ?

दरअसल इस सवाल की बात की जाए तो, ये साल 2022 का उस समय का सर्च किया हुआ टॉपिक है जिस समय बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सरोगेसी के जरिए मां बनने की खबर सामने आई थी। तो वहीं पर उस समय साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने भी सरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। सरोगेसी जैसे शब्द को सुन हर मां बनने की इच्छा रखने वाली महिला के मन में आया और इंटरनेट पर 'What is surrogacy' जमकर सर्च किया गया जिसका मतलब किराए की कोख होता है जिसके बारे में जानकारी दी।

publive-image

2-मायोसाइटिस क्या है बीमारी

आपको बताते चलें कि, साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की बीमारी मायोसाइटिस को भी गूगल पर सर्च किया गया। जिसे लेकर लोगों ने इंटरनेट पर ‘What is myositis’ सवाल खूब पूछा। जिसमें जानकारी मिली कि, यह बीमारी मायोसाइटिस शरीर में होने वाली एक दुर्लभ कंडीशन है. जिसमें शरीर की मांसपेशियां बहुत कमजोर होने लगती है और इनमें बहुत अधिक दर्द भी होता है. इससे पीड़ित इंसान चलने के दौरान लड़खड़ाने लगता है. इसके साथ उसे खड़े होने पर भी अत्यधिक थकान महसूस होती है।

publive-image

3- कैसे डाउनलोड करे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

यहां पर गूगल पर कोरोना वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए ऐसे सवालों की बाढ़ आ गई. साल 2022 में हाउ टू डाउनलोड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

Advertisment

publive-image

4-चिया सीड्स और अलसी के बीज

गूगल पर लोगों की सर्च एबिलिटी काफी बढ़ी है जहां पर साल 2022 में  लोगों ने हिन्दी में चिया सीड्स और अलसी के बीज के बारे में खूब सर्च किया। स्वास्थ्य के नजरिए से चिया सीड्स को सुपरफूड माना जाता है. इसी तरह अलसी के बीज का कई बीमारियों में यूज होता है. बाजार में अलसी के बीज और चिया सीड्स के नए-नए ब्रांड्स उपलब्ध हैं।
publive-image
5-हाउ टू स्टॉप मोशन इन प्रेग्नेंसी
 यहां पर गूगल के हाउ टू से जुड़े सवालों में महिलाओं का ये सवाल पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था जिसमें सबसे ज्यादा स्टॉप मोशन ड्यूरिंग प्रेग्नेंसी से जुड़े सवाल इंडिया में खूब पूछे गए है।
covin Surrogacy हेल्थ Google गूगल प्रियंका चोपड़ा कोविन year ender 2022 google trending गूगल ट्रेंडिंग सरोगेसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें