Advertisment

Google: प्रमुख शॉपिंग ऐप को Google ने Play Store से हटाया, जानिए वजह

Google: प्रमुख शॉपिंग ऐप को Google ने Play Store से हटाया, जानिए वजह Interesting News: Google removed major shopping app from Play Store, know the reason

author-image
Bansal News
Google: प्रमुख शॉपिंग ऐप को Google ने Play Store से हटाया, जानिए वजह

Interesting News: Google ने एक प्रमुख शॉपिंग ऐप पर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि Google ने अपने ऐप स्टोर पर चीनी शॉपिंग ऐप Pinduoduo को बैन कर दिया है। गूगल ने बताया कि ऐप के कई वर्जनों में मैलवेयर पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है।

Advertisment

Google ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने सुरक्षा कारणों से Google Play ऐप स्टोर पर Pinduoduo ऐप को निलंबित कर दिया है और वह इस मामले की जांच कर रही है। Google ने बताया कि इन पहचान किए गए दुर्भावनापूर्ण ऐप्स के इंस्टॉलेशन प्रयासों को रोकने के लिए Google Play प्रोटेक्ट को सेट किया गया है। जिन यूजर्स के डिवाइस में ऐप के वर्जन डाउनलोड किए गए हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है और ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है।

बता दें कि चीनी ऐप Pinduoduo पर बैन उस वक्त पर आया है जब चीनी सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक को लेकर विवाद चल रहा है। TikTok पर आरोप है कि इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल यूजर्स की जासूसी के लिए किया जा सकता है। इस वजह से यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है। हालांकि सुरक्षा कारणों के कारण भारत में इसे 2 साल पहले ही बैन कर दिया गया था।

बता दें कि Pinduoduo चीन में एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स ऐप है। यदि यूजर एक से अधिक आइटम खरीदता है तो उसे अक्सर मिलती है। यही वजह है कि लोगों के बीच यह काफी फेमस है। Google ने मंगलवार को यूजर्स को चेतावनी दी कि वे किसी भी Pinduoduo ऐप को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड न करें।

Advertisment
google play store google security chinese app removed chinese shopping app google removes chinese app pinduoduo shopping app security concerns
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें