Advertisment

Google Remove Indian Apps: गूगल ने प्ले स्टोर से इन 10 इंडियन एप्स की हुई छुट्टी, जानिए पूरी लिस्ट

Google Remove Indian Apps: गूगल के अपने प्ले स्टोर से 10 भारतीय ऐप हटा दिए गएँ हैं. लेकिन अब सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है.

author-image
Manya Jain
Google Remove Indian Apps: गूगल ने प्ले स्टोर से इन 10 इंडियन एप्स की हुई छुट्टी, जानिए पूरी लिस्ट

Google Remove Indian Apps: गूगल के अपने प्ले स्टोर से 10 भारतीय ऐप हटा दिए गएँ हैं. लेकिन अब सरकार ने पर कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय ऐप को हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Advertisment

सरकार ने इस संबंध में गूगल और संबंधित स्टार्टअप को बैठक के लिए अगले सप्ताह बुलाया है।

आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है ।

   'मैट्रिमोनी' ऐप सहित अन्य ऐप हटे 

गूगल ने शुक्रवार को सेवा शुल्क भुगतान पर विवाद को लेकर भारत में अपने प्ले स्टोर से एक लोकप्रिय 'मैट्रिमोनी' ऐप सहित कुछ ऐप को हटाना शुरू कर दिया था।

Advertisment

इन ऐप और जानेमाने स्टार्टअप संस्थापकों ने इस पर आपत्ति जताई थी। वैष्णव ने इस मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा, ''भारत सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है।

हमारे स्टार्टअप को वह सुरक्षा मिलेगी, जिसकी उन्हें जरूरत है। गूगल से हटाए गए एप्स में Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.comNaukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) शामिल है.

   आईटी मंत्री ने कही ये बात 

आईटी और दूरसंचार मंत्री मंत्री ने कहा कि सरकार विवाद सुलझाने के लिए अगले सप्ताह गूगल और प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप के डेवलपर से मुलाकात करेगी। वैष्णव ने कहा, ''मैंने पहले ही गूगल से बात की है।

Advertisment

मैंने उन ऐप डेवलपर से भी बात की है, जिन्हें हटाया गया है। हम उनसे अगले हफ्ते मिलेंगे... इस तरह (ऐप को) हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

'' उन्होंने कहा कि भारत ने 10 वर्षों में एक लाख से अधिक स्टार्टअप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न का एक मजबूत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है।

मंत्री ने कहा, ''युवाओं और उद्यमियों की ऊर्जा को सही दिशा देनी चाहिए और इसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी की नीतियों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।''

Advertisment

इससे पहले गूगल ने शुक्रवार को कहा था कि कई जानी-मानी फर्मों सहित कई कंपनियां उसके ‘बिलिंग’ मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं। ये कंपनियां बिक्री पर लागू प्ले स्टोर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं कर रही हैं।

    गूगल ने दी थी चेतावनी 

गूगल ने चेतावनी दी थी कि वह गूगल प्ले पर ऐसे गैर-अनुपालन वाले ऐप को हटाने में संकोच नहीं करेगी।

इसके बाद शुक्रवार को ही शादी डॉट कॉम, मैट्रिमोनी डॉट कॉम, भारत मैट्रिमोनी, बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑल्ट (पूर्व में ऑल्ट बालाजी), ऑडियो मंच कुकू एफएम, डेटिंग सेवा क्वैक और ट्रूली मैडली के ऐप प्ले स्टोर पर सर्च करने पर नहीं मिले।

इंफो एज ने बताया कि उसके ऐप भी प्ले स्टोर से हटा दिए गए हैं। गूगल ने कहा कि इन डेवलपर को तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय दिया गया।

इसमें उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद दिया गया तीन सप्ताह का समय भी शामिल है। गूगल ने कहा कि इसके बाद अब वह यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है, कि उसकी नीतियां सभी पर समान रूप से लागू हों।

Technology News in Hindi stage google play store गूगल गूगल प्ले स्टोर Mobile Apps Hindi News Mobile Apps News in Hindi Bharat Matrimony 99acres kuku fm matrimony.com naukri.com play store quackquack Shaadi.com
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें