Advertisment

Google Pixel Watch 4: दमदार बैटरी, हेल्थ फीचर्स और नए प्रोसेसर के साथ गूगल ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Google Pixel Watch 4: गूगल ने नई Pixel Watch 4 लॉन्च कर दी है, जिसे दो साइज – 41mm और 45mm में पेश किया गया है। यह स्मार्टवॉच अपग्रेडेड प्रोसेसर, बेहतर डिस्प्ले और एडवांस हेल्थ फीचर्स के साथ फिटनेस व टेक्नोलॉजी लवर्स के लिए खास साबित हो सकती है।

author-image
Shaurya Verma
Google Pixel Watch 4 launched in Indiabattery backup upto 40 hours price features zxc

हाइलाइट्स

  • गूगल ने लॉन्च की नई Pixel Watch 4 दो साइज में
  • अपग्रेड प्रोसेसर और 40+ फिटनेस मोड्स के साथ आई
  • भारत में कीमत ₹39,900 से शुरू, दमदार बैटरी बैकअप
Advertisment

Google Smartwatch Launch: गूगल ने अपने Made by Google Event में नई Pixel Watch 4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को दो साइज – 41mm और 45mm में पेश किया है। यह वॉच पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बेहतर डिस्प्ले और कई एडवांस हेल्थ फीचर्स के साथ आई है। अगर आप फिटनेस और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं, तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए खास साबित हो सकती है।

Google Pixel Watch 4 Price in India (भारत में कीमत)

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Well Played, Google: The Pixel Watch 4 May Give Apple Watch Loyalists a  Wandering Eye - CNET Pixel Watch 4 की शुरूआती कीमत ₹39,900[/caption]

भारत में Google Pixel Watch 4 की कीमत इस प्रकार तय की गई है:

41mm वेरिएंट (Wi-Fi मॉडल) – ₹39,900

45mm वेरिएंट – ₹43,900 से शुरू

हालांकि, फिलहाल कंपनी ने Pixel Watch 4 की रिलीज डेट (Availability in India) को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Advertisment

Google Pixel Watch 4 Specifications & Features (फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस)

डिस्प्ले (Display): 

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Actua 360 Always-On Display[/caption]

नई Pixel Watch 4 में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें कंपनी ने बेज़ल और पीक ब्राइटनेस में सुधार किया है।

Advertisment

Actua 360 Always-On Display

3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट

प्रोसेसर (Processor): 

[caption id="" align="alignnone" width="1920"]Google Pixel Watch 4, Pixel Buds 2a launched | Croma Unboxed पिछले Gen 1 चिपसेट की तुलना में इस बार ज्यादा फास्ट प्रोसेसर है[/caption]

इस बार गूगल ने Pixel Watch 4 में नया Snapdragon W5 Gen 2 प्रोसेसर दिया है।

यह पिछले Gen 1 चिपसेट की तुलना में अपग्रेड है।

इससे परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी दोनों में सुधार मिलता है।

स्मार्ट फीचर्स (Smart Features): 

[caption id="" align="alignnone" width="1248"]publive-image गूगल Pixel Watch 4 में Gemini Voice Assistant और Smart Reply सपोर्ट मिलता है[/caption]

Advertisment

Gemini Voice Assistant और Smart Reply सपोर्ट

गूगल का नया Material 3 Expressive UI

डुअल-फ़्रीक्वेंसी GPS, Wi-Fi और LTE सपोर्ट

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स (Health & Fitness):

40 से ज्यादा Exercise Modes

Custom Running Plan और रियल-टाइम गाइडेंस

Pulse Loss Detection Feature – असामान्य स्थिति में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट से संपर्क करता है

SpO2 Monitoring, ECG और Breathing Rate Detection

बैटरी बैकअप और चार्जिंग (Battery & Charging) 

[caption id="" align="alignnone" width="1920"]publive-image बैटरी बैकअप 45 घंटे तक[/caption]

41mm वेरिएंट – 30 घंटे का बैकअप

45mm वेरिएंट – 45 घंटे का बैकअप

नया फास्ट-चार्जिंग डॉक शामिल किया गया है।

गूगल का दावा है कि यह वॉच 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकती है।

चार्जिंग पिन को साइड में शिफ्ट किया गया है जिससे 25% तेज़ चार्जिंग मिलती है।

एक नजर इधर भी

नई Google Pixel Watch 4 भारतीय ग्राहकों के लिए एक हाई-टेक स्मार्टवॉच साबित हो सकती है। अपग्रेडेड प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी बैकअप और एडवांस हेल्थ फीचर्स इसे मार्केट की अन्य स्मार्टवॉच से खास बनाते हैं। भारत में इसकी कीमत ₹39,900 से शुरू होती है और लॉन्च के बाद से ही यह टेक लवर्स और फिटनेस फ्रीक्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

BCCI Bronco Test: BCCI ने तेज गेंदबाजों के लिए शुरू किया नया Bronco Test, जानें Yo-Yo Test से कैसे है अलग

BCCI launched new BRONCO Test fast bowlers Indian cricket team fitness test hindi news zxc

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक नया फिटनेस टेस्ट शुरू किया है, जिसका नाम है ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test)। यह टेस्ट पारंपरिक यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) से अलग है और इसे खासतौर पर तेज गेंदबाजों की फिटनेस को परखने और सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है।

Google Smartwatch Launch: Google Pixel Watch 4 launched in Indiabattery backup upto 40 hours price features zxc Google Pixel Watch 4 Pixel Watch 4 Price in India Google Smartwatch Pixel Watch 4 Features Google Pixel Watch 4 Battery Pixel Watch 4 Specs Pixel Watch 4 India Launch Google Pixel Watch 4 price in India Google Pixel Watch 4 price Google Pixel Watch 4 features Google Pixel Watch 4 battery backup Google Pixel Watch 4 runing time Google Pixel Watch 4 colors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें