Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Launching : Google जल्द ही Pixel फोन की अगली सीरीज मार्च में लॉन्च करने जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने इसकी जानकारी साझा की है.
कंपनी द्वारा पेश किए गए टीज़र में गुलाबी रंग के Google Pixel 8 फोन की शानदार झलक दिखाई गई है. Google ने आखिरी टीज़र में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की लॉन्च डेट की घोषणा की है.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल Google ने भारत में Pixel 7 और Pixel 6 लॉन्च किया था, जिसकी दोनों सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था.
वहीं, गूगल ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि उसका पहला पिक्सल फोल्ड फोन भारत में कब लॉन्च होगा. आइए जानते हैं Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की लॉन्चिंग डेट और इनके फीचर्स के बारे में….
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro की लॉन्च डेट
Google के टीज़र के मुताबिक, Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होंगे. इन दोनों फोन के लिए प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर से किए जा सकेंगे. हर साल की तरह इस साल भी Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन बेचे जाएंगे. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए.
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगा, जिसमें Pixel 8 फोन को हेज़ल, ओब्सीडियन, पिंक और मिंट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा और Pixel 8 Pro को ओब्सीडियन, मिंट और पोर्सिलेन कलर में लॉन्च किया जाएगा.
वहीं, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में Tensor G3 चिपसेट के साथ नाइट साइट वीडियो फीचर भी दे सकता है.
Google Pixel Watch 2 होगा लॉन्च
Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के साथ Google भारत में अपनी Pixel Watch 2 भी लॉन्च करेगा. यह स्मार्टवॉच Google Pixel बड्स प्रो के साथ पेयर हो सकेगी. फिलहाल Google की ओर से Pixel Watch 2 की डिटेल्स साझा नहीं की गई हैं.
ये भी पढ़ें : –
>> G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा
>> Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर बदली डीपी, भारत मंडपम की लगाई तस्वीर
>> India Vs Bharat: UN पहुंचा India-Bharat विवाद का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता