Advertisment

Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro: दोंनो फोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा

Google अपनी Pixel 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोंनो फोन केस्पेसिफिकेशन लांच होने से पहले से ही पता चल चूका है।

author-image
Bansal news
Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro: दोंनो फोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा

Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro: Google अपनी Pixel 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन लांच होने से पहले से ही पता चल चूका है। दोनों सीरीज में DSLR जैसा कैमरा मिलेगा। तो आइए यहां Pixel 8 और Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं:

Advertisment

Pixel 8 सीरीज के फीचर्स

बता दें कि 91mobiles की हाल ही में आई रिपोर्ट में कामिला वोज्शिचोस्का के जरिए Google का एक प्रमोशनल वीडियो लीक हुआ। इसमें Google की ऑन-डिवाइस AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फोटो में लोगों के चेहरे के भावों को बदलने की क्षमता को दिखाया गया था।

इससे नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन का इस्तेमाल करके फोटो से ऑब्जेक्ट्स को मिटाया जा सकता है। Google की नाइट साइट टेक्नोलॉजी लो लाइट वाली फोटो को अच्छा बनाया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल अब वीडियो के लिए भी हो सकता है।

इसके अलावा अब स्मार्टफोन में एडवांस वीडियो कंट्रोल होंगे जो प्रोफेशनल डीएसएलआर कैमरा जैसे हैं। ये कंट्रोल थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर नजर आते हैं और यूजर्स को शटर स्पीड, आईएसओ और फोकस आदि को एडजेस्ट करने की सुविधा देते हैं, जिससे यूजर्स को वीडियो पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है। फोन में ऑडियो इरेजर नाम का एक शानदार फीचर भी मिलता

Advertisment

Pixel 8 और Pixel 8 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशंस

टिपस्टर ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro के रियर कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

Pixel 8 कैमरा स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 8 में f/1.68 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल ऑक्टा PD वाइड कैमरा है। यह सुपर रेस जूम से भी लैस है, जो 8x जूम कैपेसिटी प्रदान करता है।

Pixel 8 में ऑटो-फोकस के साथ f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जो 125.8-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है।

Advertisment

इसके अलावा Pixel 8 Pro में f/1.95 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का क्वाड PD अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस शामिल है।

Pixel 8 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशंस

Pixel 8 Pro में f/2.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल क्वाड PD टेलीफोटो कैमरा भी है जो कि 21.8-डिग्री फील्ड व्यू प्रदान करता है।

यह टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 30x तक सुपर रेस जूम कैपेसिटी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स दूर के वस्तु को काफी अच्छे से कैप्चर कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Weather: बर्फबारी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, इन इलाकों में जमकर हुई बारिश

CTET Result: सीटीईटी परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

CG News: वन विभाग की अनोखी पहल, हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों को पांरपरिक नृत्य के जरिए किया जागरुक

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro, Google Pixel 8, Pixel 8 Pro, Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro Phone, Pixel 8 Pro स्पेसिफिकेशन, Pixel 8 स्पेसिफिकेशन

Pixel 8 Pro Google Pixel 8 Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro Phone Pixel 8 Pro स्पेसिफिकेशन Pixel 8 स्पेसिफिकेशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें