Advertisment

Google Pixel 7a Launch Date: इस दिन लॉन्च होने वाला है गूगल का नया फोन, मिलेगें शानदार फीचर्स

टेक के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन जल्द ही यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है।

author-image
Bansal News
Google Pixel 7a Launch Date: इस दिन लॉन्च होने वाला है गूगल का नया फोन, मिलेगें शानदार फीचर्स

Google Pixel 7a Launch Date: टेक के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन जल्द ही यूजर्स के लिए लॉन्च होने वाला है। बताया जा रहा है कि, सबसे बड़ा स्मार्टफोन यह होगा।

Advertisment

इस दिन होगा लॉन्च

यहां पर गूगल ने नए फोन Google Pixel 7A की भारत में लॉन्चिंग डेट्स कंफर्म की है जहां पर बताया जा रहा है कि, Google Pixel 7A को भारतीय बाजार में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा। Google Pixel 7A की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। जिसकी रिपोर्ट में दावा किया गया कि, Google Pixel 7A को 10 मई को होने वाले गूगल के Google I/O 2023 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, गूगल इंडिया ने फेसबुक पोस्ट के जरिए भारत में Google Pixel 7A की लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

जानिए गूगल में क्या-क्या मिलेगें फीचर्स

आपको बताते चलें कि, इस गूगल Pixel 7a की बात की जाए तो, Pixel 7a में पहले की तरह ही 6.1 इंच की OLED फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में 4410mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 18W की वायर चार्जिंग होगी, हालांकि फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसके अलावा इस नए फोन में कैमरे के तौर पर Pixel 7a में 64MP (Sony IMX787) प्राइमरी लेंस मिलता है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी होगा। फ्रंट कैमरे को लेकर कोई खबर नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सेल्फी के लिए 10.8MP का कैमरा मिलेगा।

Technology News in Hindi google pixel 7a google pixel 7a launch google pixel 7a launch date in india google pixel 7a price google pixel 7a price in india Google pixel 7a release date google pixel 7a release date in india google pixel 7a specifications pixel 7a pixel 7a price in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें