हाइलाइट्स
- Galaxy S25 हल्के डिज़ाइन और प्रीमियम परफॉर्मेंस का दावा करता है।
- Pixel 10 दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है।
- Galaxy S25 गूगल के AI टूल्स को भी सपोर्ट करता है।
Google Pixel 10 Vs Samsung Galaxy S25: Google Pixel 10 और Samsung Galaxy S25 के बीच मुकाबला इस बार बेहद कड़ा है। Pixel 10 दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आता है, वहीं Galaxy S25 हल्के डिज़ाइन और प्रीमियम परफॉर्मेंस का दावा करता है।
Samsung Galaxy S25 सिर्फ 165 ग्राम वज़न के साथ हल्का और कॉम्पैक्ट (Compact) स्मार्टफोन है। वहीं Google Pixel 10 का वज़न 204 ग्राम है और इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Pixel 10 की स्क्रीन 1080 x 2424 पिक्सल रेजोल्यूशन (Resolution), 60-120Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक पहुंच जाती है, जबकि Galaxy S25 की ब्राइटनेस 2600 निट्स तक सीमित है।
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
Google Pixel 10 में नया Tensor G5 प्रोसेसर (Processor) दिया गया है, जो TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह तेज़ स्पीड और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी का वादा करता है। दूसरी ओर Samsung Galaxy S25 को Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पावर देता है, जो हाई-परफॉर्मेंस के लिए फेमस है। दोनों कंपनियों ने AI फीचर्स (AI Features) पर खास फोकस किया है।Pixel 10 में ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI टूल्स जैसे एडवांस्ड फोटो एडिटिंग और स्मार्ट टेक्स्ट प्रेडिक्शन मिलते हैं। वहीं Galaxy S25 का Galaxy AI पैकेज ट्रांसलेशन, कैमरा और प्रोडक्टिविटी टूल्स से लैस है। खास बात यह है कि Galaxy S25 गूगल के AI टूल्स को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप
Google Pixel 10 में इस बार पहली बार 5x ऑप्टिकल ज़ूम (Optical Zoom) वाला टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी, 10.8MP टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। यह 20x Super Res Zoom और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy S25 में 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है। सेल्फी के लिए Galaxy S25 में 12MP फ्रंट कैमरा है जबकि Pixel 10 में 10.5MP का ऑटोफोकस लेंस दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Railway Bharti 2025: पश्चिम मध्य रेलवे में 2,865 अपरेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
बैटरी और चार्जिंग
Pixel 10 का वज़न उसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी की वजह से है। इसमें Qi2 वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) सपोर्ट है, जो Apple MagSafe जैसी Magnetic Power Profile देता है। हालांकि वायरलेस चार्जिंग स्पीड अब भी 15W तक सीमित है। वायर्ड चार्जिंग की बात करें तो Pixel 10 में 30W का सपोर्ट मिलता है। Galaxy S25 में 4000mAh बैटरी है और 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है। इसमें Qi2 का सपोर्ट नहीं है, लेकिन एक्सेसरीज़ के ज़रिए इसे यूज़ किया जा सकता है।
कीमत और वेरिएंट्स
भारत में Google Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 256GB स्टोरेज वाला सिंगल वेरिएंट मिलता है। यह Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। Samsung Galaxy S25 की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है, जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट आता है। वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 92,999 रुपये है। यह Icy Blue, Silver Shadow, Navy और Mint कलर में उपलब्ध है।
जनता से जुड़े सवाल और जवाब
आपके हिसाब से Google Pixel 10 और Samsung Galaxy S25 में से किसका कैमरा बेहतर है?
जवाब: अगर आपको ज्यादा ज़ूम (Zoom) और AI फीचर्स चाहिए तो Google Pixel 10 का कैमरा बेहतर माना जाएगा. इसमें 5x ऑप्टिकल ज़ूम और Super Res Zoom जैसी सुविधाएं हैं. लेकिन अगर आप बैलेंस्ड और नेचुरल फोटोज़ पसंद करते हैं तो Samsung Galaxy S25 का कैमरा भी शानदार है.
सवाल 2: फोन खरीदते समय आपके लिए सबसे ज़रूरी फीचर कौन सा है – बैटरी, कैमरा या प्रोसेसर?
जवाब: यह पूरी तरह यूज़र की प्राथमिकता पर निर्भर करता है. अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो Pixel 10 की 5000mAh बैटरी आपके लिए बेहतर है. अगर आप गेमिंग और स्पीड के शौकीन हैं तो Galaxy S25 का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर ज्यादा मजबूत है. वहीं कैमरा-लवर्स के लिए Pixel 10 का टेलीफोटो लेंस गेम-चेंजर हो सकता है
सवाल 3: 80 हज़ार रुपये से ऊपर खर्च करने पर आप हल्का और स्टाइलिश फोन चुनेंगे या ज़्यादा फीचर्स वाला फोन?
जवाब: कुछ लोग प्रीमियम और हल्का डिज़ाइन (जैसे Galaxy S25) पसंद करते हैं ताकि फोन हाथ में आरामदायक लगे. वहीं कुछ यूज़र फीचर्स और पावर (जैसे Pixel 10 की बड़ी बैटरी, AI कैमरा टूल्स) पर ज्यादा फोकस करते हैं. इसलिए चुनाव आपकी ज़रूरत और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है.
Airtel 195 Recharge Plan: Airtel ने 195 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, डेटा प्लान में कटौती
एयरटेल ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 195 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेटा और OTT बेनिफिट कम कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 249 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है, जिससे यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान की ओर जाना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें