/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tNnsqHQ9-google-phone-app-update-old-dialer-screen-return-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- Google Phone App Update से बदली कॉल स्क्रीन
- आसान ट्रिक से पाएं पुराना डायलर डिजाइन
- यूजर्स में नया लुक लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया
Google Old Dialer Screen: अगर आप Google Phone App Update के बाद अपने फोन की Call Screen देखकर हैरान हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हाल ही में गूगल ने अपने Google Phone ऐप में नया Material 3 Expressive Redesign पेश किया है। इस अपडेट के बाद लाखों Android Users के फोन की कॉल स्क्रीन का डिजाइन बदल गया है। जहां कुछ यूजर्स को नया Dialer Design पसंद आ रहा है, वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर पुराने इंटरफेस की मांग कर रहे हैं।
नया कॉल स्क्रीन डिजाइन क्यों बदला?
गूगल ने इस बदलाव को Android 16 Update के साथ सर्वर-साइड के जरिए लागू किया है। यानी इसके लिए यूजर्स को अलग से कोई बड़ा अपडेट डाउनलोड नहीं करना पड़ा। अचानक हुए इस बदलाव से कई लोग परेशान हो गए क्योंकि बिना नोटिफिकेशन के ही उनका Phone Dialer नया नजर आने लगा।
पुराने डायलर डिजाइन पर कैसे लौटें?
अगर आपको नया Google Phone Dialer UI पसंद नहीं आ रहा है और आप पुराना लुक वापस पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आसान तरीका मौजूद है:
अपने फोन की Settings में जाएं।
Apps या See all apps ऑप्शन चुनें।
लिस्ट में से Phone/Dialer App पर क्लिक करें।
ऊपर दाईं ओर दिख रहे Three-Dot Menu पर क्लिक करें।
यहां आपको Uninstall Updates का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही Google Phone ऐप अपने Factory Version पर लौट आएगा।
इसके बाद आपकी पुरानी Call Screen UI वापस आ जाएगी।
किन बातों का रखें ध्यान?
इस प्रक्रिया से आपकी Call History या कुछ कस्टम सेटिंग्स डिलीट हो सकती हैं। इसलिए सबसे पहले Backup जरूर लें।
दोबारा से नया अपडेट अपने आप इंस्टॉल न हो इसके लिए Google Play Store में जाकर Auto-Update Disable कर दें।
जब भी आपको मैनुअल अपडेट करना हो, तो आप Google Play Store से अपनी सुविधा अनुसार अपडेट कर सकते हैं।
क्यों हो रही है यूजर्स की नाराज़गी?
कई यूजर्स का कहना है कि नया Google Dialer Update ज्यादा जटिल है और इसमें पुरानी Call Screen UI जैसी सादगी नहीं है। वहीं कुछ लोगों को नया इंटरफेस आधुनिक और आकर्षक लग रहा है।
एक नजर में
अगर आपको भी Google Phone App New Update के बाद कॉल स्क्रीन का लुक पसंद नहीं आ रहा, तो ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स से आप तुरंत Old Google Dialer Design वापस पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि इससे आपकी कुछ सेटिंग्स और हिस्ट्री डिलीट हो सकती है, इसलिए बैकअप जरूर लें।
कुल मिलाकर, Google Phone App Update 2025 ने यूजर्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया पैदा की है। जहां कुछ इसे बेहतर मान रहे हैं, वहीं बाकी लोग अभी भी Old Dialer UI को ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं।
FAQ's
Q1. Google Phone App में नया कॉल स्क्रीन डिजाइन क्यों बदला गया और इसमें नया क्या है?
गूगल ने हाल ही में अपने Phone App में Material 3 Expressive Redesign लागू किया है, जिसे Android 16 अपडेट के साथ सर्वर-साइड से रोलआउट किया गया। यानी आपको इसके लिए कोई अलग अपडेट डाउनलोड नहीं करना पड़ा।
इस नए डिज़ाइन में कॉल स्क्रीन का लेआउट, बटन का कलर और इंटरफेस ज्यादा आधुनिक और आकर्षक बना दिया गया है।
कॉलिंग इंटरफेस में बड़े आइकॉन, रंगीन बैकग्राउंड और नए विजुअल एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं ताकि यूज़र को एक फ्रेश और मॉडर्न एक्सपीरियंस मिल सके।
हालांकि, अचानक बदलाव से कई लोग असहज हो गए क्योंकि वे सालों से पुराने डायलर की सिंपल और क्लीन UI के आदी थे। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Q2. अगर नया Dialer UI पसंद न आए तो क्या सच में पुराना Google Phone Dialer वापस लाना संभव है?
हाँ, आप आसानी से पुराने Google Dialer UI पर वापस लौट सकते हैं, लेकिन यह एक वर्कअराउंड ट्रिक है, जो केवल Google Phone App के फैक्ट्री वर्ज़न पर ले जाती है।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की Settings > Apps > See all apps > Phone/Dialer App में जाना होगा।
ऊपर दाईं ओर मौजूद थ्री-डॉट मेनू पर क्लिक करके Uninstall Updates चुनें। ऐसा करते ही आपका ऐप पुराने वर्ज़न पर लौट आएगा और आपको वही पुराना Dialer Design मिल जाएगा।
लेकिन ध्यान रखें – ऐसा करने पर आपकी कॉल हिस्ट्री और कस्टम सेटिंग्स डिलीट हो सकती हैं। इसलिए पहले से बैकअप लेना ज़रूरी है।
इसके अलावा, अगर आप दोबारा नया UI नहीं चाहते, तो Google Play Store में जाकर Auto-Update Disable करना न भूलें।
Q3. यूजर्स को नया Google Dialer क्यों पसंद नहीं आ रहा और इस विवाद का असली कारण क्या है?
असली कारण यह है कि गूगल ने बिना किसी अलर्ट या नोटिफिकेशन के अचानक यह बदलाव कर दिया। यूज़र्स को रातों-रात उनकी कॉल स्क्रीन बिल्कुल अलग दिखने लगी, जिससे कई लोग कन्फ्यूज़ और परेशान हो गए।
पुराने डायलर की सादगी और क्लीन डिज़ाइन को लोग सालों से पसंद कर रहे थे, लेकिन नया इंटरफेस ज्यादा रंगीन और जटिल लग रहा है।
कुछ यूज़र्स का कहना है कि कॉल उठाने और रिजेक्ट करने जैसे बेसिक कामों में अब ज्यादा ध्यान लगाना पड़ता है, जबकि पहले सबकुछ सिंपल और वन-टच एक्सेसिबल था।
दूसरी ओर, टेक-सेवी और डिज़ाइन-प्रेमी यूज़र्स को नया UI आधुनिक और ट्रेंडी लग रहा है। यानी मामला पूरी तरह पर्सनल प्रेफरेंस का है।
यही वजह है कि गूगल का यह अपडेट यूजर्स के बीच बहस और नाराज़गी का कारण बन गया है।
Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम स्थिर, जानें अपने शहर में 24K, 22K और 18K लेटेस्ट गोल्ड रेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gold-silver-price-today-24-august-2025-aaj-ka-sona-chandi-ka-bhav-bhopal-indore-zxc--750x472.webp)
भारत में आज सोने और चांदी के रेट स्थिर बने हुए हैं। 24 कैरेट गोल्ड (24K Gold) का दाम ₹10,162 प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड (22K Gold) ₹9,315 प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड (18K Gold) ₹7,621 प्रति ग्राम है। वहीं चांदी (Silver Price Today) ₹120 प्रति ग्राम और ₹1,20,000 प्रति किलोग्राम पर टिकी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें