Advertisment

Google Pay Feature Update: जल्द आने वाला है गूगल पे का वॉइस AI फीचर,अब बोलकर भी कर पाएंगे पेमेंट

Google Pay (GPay) Voice UPI Payment Feature Details Update; गूगल पे जल्द ही एक नए ai वॉइस फीचर के साथ अपडेट होना वाला हैं, जिससे ऑनलाइन पेमेंट और भी आसान हो जायेगा ।अब यूजर बोलकर भी पेमेंट कर पायेंगें ये फीचर वॉइस कमांड

author-image
Bansal news
Google Pay Feature Update: जल्द आने वाला है गूगल पे का वॉइस AI फीचर,अब बोलकर भी कर पाएंगे पेमेंट

Google Pay Feature Update: गूगल पे जल्द ही एक नए ai वॉइस फीचर के साथ अपडेट होना वाला हैं, जिससे ऑनलाइन पेमेंट और भी आसान हो जायेगा ।अब यूजर बोलकर भी पेमेंट कर पायेंगें।ये फीचर वॉइस कमांड पर काम करेगा। ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट की प्रोसेस और भी आसान हो जाएगी।साथ ही ये उन लोगो के लिए भी सुविधाजनक होगा,जो कम टेक्नोलॉजी फ्रेंडली या पढ़ना लिखना नहीं जानते हैं। Google Pay के लीडिंग प्रोजेक्ट मैनजेर Sharath Bulusu के मुताबिक ये ऑनलाइन पेमेंट को सरल कर देगा।

Advertisment

AI और वॉइस कमांड

Google Pay भारत सरकार के Bhasini AI प्रोडक्ट के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य लोकल लैंग्वेज सपोर्ट के जरिए डिजिटल लेन-देन को आसान बनाना है। इस फीचर के आने से यूजर्स बिना टाइपिंग के केवल बोलकर भुगतान कर पाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती है,साथ ही इससे ऑनलाइन पेमेंट करने वाले करने वाले यूजर की संख्या में भी इजाफा होगा।

सुरक्षा और साइबर फ्रॉड रोकथाम

भारत में बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए, Google Pay मशीन लर्निंग और AI का उपयोग कर सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रहा है। यह तकनीक संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर ऑनलाइन फ्रॉड रोकने में मदद कर सकती है।

Google Pay और UPI मार्केट में दबदबा

भारत में UPI पेमेंट मार्केट में PhonePe और Google Pay का दबदबा है। नवंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, Google Pay की UPI बाजार में 37% हिस्सेदारी है, जबकि PhonePe की हिस्सेदारी 47.8% है। नए वॉइस फीचर के आने के बाद Google Pay के यूजर की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है, जिससे डिजिटल भुगतान को और अधिक आसान बनाया जा सकेगा ।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें..MP सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने मुरैना में राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य की पर्यटन सुविधाओं का किया निरीक्षण

लॉन्च डेट का नहीं हुआ ऐलान

गूगल पे का ये फीचर कैसे काम करेगा और कब लांच होगा इसके बारे में अभी कम्पनी के ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हालांकि, इस पर काम चल रहा हैं। गूगल पे कहना है कि वो भारत सरकार के Bhasini जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ काम कर रहे हैं, जो लोगों को लोकल लैंग्वेज में पेमेंट करने वालों की मदद करेगा।

MP Excise Constable Recruitment: एमपी में निकली आबकारी कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, आवेदन शुरू

Advertisment

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने आबकारी विभाग के तहत एक्साइज कांस्टेबल पद के लिए एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है।पूरी खबर पढ़ें

Meta Keywords; Google Pay AI voice feature updates voice command online payment process Google Pay Bhashini AI Product
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें