Advertisment

Google Pay New Features: गूगल पे (GPay) का नया फीचर, अब इतने रुपये तक ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा पिन

author-image
Bansal news
Google Pay New Features: गूगल पे (GPay) का नया फीचर, अब इतने रुपये तक ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा पिन

Google Pay New Features: अगर आप भी डिजिटल पेमेंट करने के लिए गूगल पे (Google Pay) इस्तेमाल करते हैं,  तो आपके लिए खुशखबरी है। Google Pay पर और आसान पेमेंट सिस्टम बनाने के लिए गूगल पे ने अपने ऐप पर 'यूपीआई लाइट' (UPI Lite) लांच किया है। गूगल पे के यूजर्स अब एक निश्चित राशि तक का ट्रांजैक्शन बिना पिन (PIN) डाले  कर सकते हैं।

Advertisment

बता दें, कुछ महीनों पहले ही पेटीएम (Paytm) और फोनपे (PhonePe ) ने यह फीचर देना शुर किया था. जिसके बाद अब ऐसा ही फीचर Google Pay  शुरू कर रहा है। लगभग एक साल पहले  सितंबर 2022 में  यूपीआई लाइट की शुरुवात RBI गवर्नर द्वारा की गयी थी. ताकि, यूपीआई पेमेंट को तेज और आसान बनाया जा सके।

UPI Lite से करें बिना पिन इतने रुपये तक ट्रांजैक्शन

जी हाँ! आपने सही सुना, अगर आप भी  डिजिटल पेमेंट के यूज टू यानी आदी हैं, तो यूपीआई लाइट वॉलेट से आप 200 रुपये तक के इंस्टैंट ट्रांजैक्शन बिना कोई पिन डाले कर सकते हैं।  जिससे आपको पेमेंट प्रकिया में बहुत ही आसानी होगा.

साथ ही आप  यूपीआई लाइट के जरिए 24 घंटे में अधिकतम 4 हजार रूपये खर्च कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप  वॉलेट पे पैसा ऐड करना चाहते हैं, तो 2000 रूपये बहुत ही आसानी से ऐड कर सकते हैं।

Advertisment

 कैसे एक्टिवेट करें यूपीआई लाइट फीचर

सबसे पहले आप Google Pay ऐप को ओपन करें, जिसके बाद होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद UPI Lite Pay Pin Free पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया को पढ़ते हुए फॉलो करें।यह सब करने क बाद एलिजिबल बैंक बैंक अकाउंट चुनें जो UPI Lite को सपोर्ट करता हो।लास्ट में अपना पिन डाले आपका Google Pay लाइट अब रेडी है 200 तक के रुपय पर बिना पिन डाले ट्रैन्ज़ैक्शन के लिए।

STORY BY - आकर्ष मिश्रा

ये भी पढ़ें :Twitter Update : ELON MUSK के Twitter पर अब मिलेगा इंस्टग्राम जैसा फीचर्स 
Current Affairs 2023: NATO Plus क्या है ? क्या भारत बनेगा इसका सदस्य ?

sbi paytm RBI economy RBI Governor digital payment Phone Pe PAYTM LITE PHONEPE LITE"/> UPI LITE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें