Advertisment

Google Pani Puri Doodle: गूगल के पानी पूरी वाले डूडल का भारत से है कनेक्शन, यहां जानें

Google Pani Puri Doodle: भारत में जब भी स्ट्रीट फूड की बात आती है तो उसमें गोलगप्‍पे और पानी पूरी का नाम हमें सबसे ऊपर देखने को मिलता है..

author-image
Akarsh Mishra
Google Pani Puri Doodle: गूगल के पानी पूरी वाले डूडल का भारत से है कनेक्शन, यहां जानें

Google Pani Puri Doodle: भारत में जब भी स्ट्रीट फूड की बात आती है तो उसमें गोलगप्‍पे और पानी पूरी का नाम हमें सबसे ऊपर देखने को मिलता है। गोलगप्‍पे को भारत में अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे पानी का बताशा, गुपचुप, Pani Puri, गोलगप्‍पे, पटाके, पड़ाके, फुल्‍की, पुचका वगैरह-वगैरह। भारत में मन पसंदीदा स्ट्रीट फूड में गोलगप्पा महिलाओं और लड़कियों के टॉप लिस्ट मे आता है।

Advertisment

गूगल ने बनाया पानी पूरी का डूडल

बता दें, आए दिन Google अपने डूडल की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। आज भी Google ने ऐसा Doodle बनाया है जिससे सुबह से यह ट्रेंड कर रहा है। आज Google ने Pani Puri Doodle बनाया है साथ ही Google ने अपने यूजर्स को पानी पूरी से संबंधित टास्क भी दिया है। यही वजह यही जिससे सुबह से सोशल मीडिया पर पानी पूरी ट्रेंड कर रहा है।

Google मना रहा दक्षिण एशियाई स्‍ट्रीट फूड का जश्‍न

गूगल के पानी पूरी वाले Doodle के पीछे आज गूगल द्वारा दक्षिण एशियाई स्‍ट्रीट फूड (South Asian Street Food) मनाने  का जश्‍न माना जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें आजसे ठीक 8 साल पहले 2015 में मध्यप्रदेश के इंदौर के

Advertisment

साल 2015 में आज ही के दिन यानी 12 जुलाई को मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक रेस्‍त्रां ने 51 अलग-अलग टेस्ट की पानी पूरी खिलाकर विश्व रिकार्ड बनाया था। इसी चीज को याद करते हुए गूगल नें आज अपने डूडल को पानी पूरी का रूप दिया है। इसके साथ ही गूगल नें यूजर्स को पानी पूरी बनाने का टास्क भी दिया है।

डूडल पर खेलें पानी पूरी वाला गेम

गूगल नें अपने यूजर्स को डूडल के जरिए पानी पूरी बनाने का मौका दिया है। जहां गेम खेलते हुए यूजर्स को ग्राहकों को तय सीमा के अंदर अलग-अलग फ्लेवर्स के गोलगप्पे खिलाने हैं।

ये भी पढ़ें: 

India Corona Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के इतने नए मामले आए सामने, पढ़ें विस्तार से

Advertisment

Shukra Gochar 2023: सूर्य के क्षेत्र में शुक्र का प्रवेश, किसे लाभ, किसके लिए कष्टकारी, पढ़ें

Meta Threads: थ्रेड्स दे रहा Twitter को जबरजस्त टक्कर, 5 दिनों में 100 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड

Yellow Sweat Stain: आखिर क्या होता है पसीने का रंग, क्यों कपड़ों पर लग जाता है पीला दाग

Advertisment

Vivo Latest Smartphone: बाजार में जल्द लॉन्च होगा वीवो का यह नया Smartphone, यहां जानें स्पेसिफिकेशन

Google Pani Puri Doodle, Google Pani Puri, Pani Puri Doodle, Pani Puri In India, South Asian Street Food, Google, Street Foods, Google Doodle, डूडल पानी पूरी, गुपचुप, पानी पूरी, फुल्‍की

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें