Advertisment

Google New Update: Android यूजर्स हो जाएं सावधान, गूगल के इस नए अपडेट से सिक्योरिटी को हो सकता है खतरा

Google New Update: Android गूगल का नया अपडेट एंड्रॉयड वर्जन 12 और उससे पुराने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है। इस अपडेट का मुख्य उद्देश्य यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाना है, लेकिन इसके साथ ही कुछ एंड्रॉयड फोन में ऐप्स के काम करने में समस्या उत्पन्न हो सकती है और सिक्योरिटी ब्रीच का खतरा भी पैदा हो सकता है।

author-image
Ashi sharma
Google New Update

Google New Update

Google New Update: गूगल का नया अपडेट एंड्रॉयड वर्जन 12 और उससे पुराने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है। इस अपडेट का मुख्य उद्देश्य यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाना है, लेकिन इसके साथ ही कुछ एंड्रॉयड फोन में ऐप्स के काम करने में समस्या उत्पन्न हो सकती है और सिक्योरिटी ब्रीच का खतरा भी पैदा हो सकता है।

Advertisment

सिक्योरिटी खतरे का कारण?

गूगल ने हाल ही में Android ऐप्स के काम करने के तरीके में बदलाव किया है। इस बदलाव से लाखों यूजर्स के लिए सिक्योरिटी ब्रीच का खतरा पैदा हो सकता है।

इसका मतलब है कि हैकर्स आपके फोन के डेटा को बायपास कर सकते हैं और बिना इजाजत के आपके डिवाइस तक पहुंच सकते हैं। अगर आपका फोन Android 12 या उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहा है, तो आपको इस अपडेट का असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Lava Yuva Star 2: भारत में लॉन्च हुआ सिर्फ 6,499 रुपए का स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

Advertisment

गूगल का प्ले इंटीग्रिटी एपीआई: फायदा और खतरे

गूगल अब Google Play Integrity API की ओर शिफ्ट हो रहा है, जो एक नई तकनीक है। इससे डेवलपर्स को बॉट्स और फ्रॉड डिटेक्ट करने में मदद मिलेगी।

इसके जरिए ऐप्स की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और अनऑथोराइज्ड यूसेज से बचाव होगा। लेकिन, अगर आपका फोन पुराने वर्जन पर चल रहा है, तो यह नया अपडेट आपके फोन के ऐप्स को प्रभावित कर सकता है और ऐप्स काम करना बंद कर सकते हैं।

20 करोड़ एंड्रॉयड यूजर्स होंगे प्रभावित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 20 करोड़ यूजर्स Android 12 और उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं। गूगल ने इन वर्जन के लिए सिक्योरिटी पैच देना भी बंद कर दिया है, जिससे अब इन फोन की सिक्योरिटी पर सवाल उठने लगे हैं। यदि आपका फोन भी इन वर्जन पर चल रहा है, तो अब समय आ गया है कि आप इसे अपडेट करें या फिर नया फोन खरीदें।

Advertisment

क्या करें अगर आपका फोन पुराना है?

अगर आपका एंड्रॉयड फोन Android 12 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहा है, तो अब आपको अपने फोन की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। गूगल के इस अपडेट के बाद, आपके फोन को किसी भी साइबर अटैक का शिकार बनने से बचाने के लिए आपको जल्दी से फोन अपडेट करना या नया फोन खरीदना आवश्यक हो सकता है।

यह भी पढ़ें- CMF Phone 2 Pro Sale: भारत में CMF Phone 2 Pro की धमाकेदार एंट्री, 16,999 रुपये में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

Google update security breach cyber attack Android security Android 12 phone update Android phone update Google Play Integrity API security patch Android security threat Android 12 update Android phone security
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें