Advertisment

Google Maps Street View: वापस आ गया Google Maps का खास फीचर, हर शहर और गली को वर्चुअली 360 डिग्री में देख सकेंगे

Google Maps Street View: गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर एक बार फिर से वापस आ गया है। इससे लोकेशन को अच्छी तरह से ट्रैक करने में यूजर्स...

author-image
Bansal news
Google Maps Street View: वापस आ गया Google Maps का खास फीचर, हर शहर और गली को वर्चुअली 360 डिग्री में देख सकेंगे

Google Maps Street View: गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर एक बार फिर से वापस आ गया है। इससे लोकेशन को अच्छी तरह से ट्रैक करने में यूजर्स को काफी बड़ी मदद मिलने वाली है। गूगल ने पिछले साल भारत में मैप्स के लिए स्ट्रीट व्यू फीचर की घोषणा की थी।

Advertisment

मिलता है 360 डिग्री का व्यू

आप इस फीचर के सहारे से सड़क को 360 डिग्री पर देख सकते हैं। फीचर घर बैठे ही आपको किसी जगह का पूरा नज़ारा दिखा देता है। कहा गया था कि गूगल ने सुरक्षा के चलते इस फीचर को बंद कर दिया था। अब गूगल ने वापस से फीचर पेश किया है तो हम उम्मीद करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए होंगे।

स्ट्रीट व्यू का कैसे करें इस्तेमाल?

गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू ऐप के साथ-साथ गूगल मैप्स वेबसाइट पर भी काम करता है। इसके अलावा, यह एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। पीसी में इस्तेमाल करने के लिए अपने ब्राउजर पर Google मैप्स खोलें। अब नीचे बाईं ओर "लेयर" बॉक्स से स्ट्रीट व्यू एनेबल करें। मैन्युअल रूप से किसी एरिया का चयन करें या सर्च बॉक्स में जगह एंटर करें। इसी प्रकार, Android phone या iPhone पर, दाईं ओर स्थित "लेयर" बॉक्स से स्ट्रीट व्यू एनेबल करें। मैन्युअल रूप से कोई एरिया चुनें या सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करें।

स्ट्रीट व्यू को भारत में क्यो किया गया था बैन?

सिक्यॉरिटी कारणों के तहत 2016 में Google मैप्स पर स्ट्रीट व्यू को भारत में बैन कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि स्ट्रीट व्यू यूजर्स को स्टिच्ड पैनोरमिक फोटोज के जरिए एरिया का पता लगाने देता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Top Central Universities Of india: इस विश्वविद्यालय ने पाया टॉप रैंकिंग में 16वां स्थान, जानें खबर

MP Weather: ग्वालियर, भोपाल सहित इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल

Advertisment

GT VS MI: अहमदाबाद में शुभमन गिल की आंधी में उड़े मुंबई के धुरंधर, रोमांचक मैच में मुंबई को दी मात

tech news Google Maps 360 Degree Views Google Street View
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें